PACL refund news Today सभी पर्ल्स पीड़ित साथियों जैसा कि आप सभी को मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट के 23/1/2020 के निर्णय अनुसार pacl की सारी प्रॉपर्टी की बिक्री के लिये ARC का गठन किया गया है !और sebi ने प्रॉपर्टी को चार ज़ोन में बांट कर खरीदने वालों से EOI के माद्यम से प्रॉपर्टी को सेल करने का निर्णय लिया है ! जिसमें प्रत्येक खरीददार को अलग अलग ज़ोन के लिये 150 करोड़ रुपये का बेंक ड्राफ्ट सेबी को देना होगा और कम से कम 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदनी होगी 24 फरवरी को सेबी सभी EOI अपनी वेब साइट पर डाल देगी फिर T+2 फॉर्मूला लागू होगा और काउंटर करने वाला 3 दिन के अंदर काउंटर करेगा ! किसी भी EOI को एक बार ही काउंटर किया जा सकेगा !
PACL Refund News Today
साथियो इस तरीके से pacl की प्रॉपर्टी औने पौने दामों में बिक जायेगी और इसमें सिर्फ क्रीम प्रॉपर्टी ही बिक पायेगी बाकी जो प्रॉपर्टी बच जायेगी वो रेतीली , पठारी या जंगली प्रॉपर्टी होगी जो कभी नहीं बिकेगी !
साथियो सेबी ने जब पहले प्रपोज़ल्स मांगे थे तब भी pacl की प्रॉपर्टी बहुत ही कम रेट में बिक रही थी! लेकिन pacl के काउंटर और फिर रीकाउनटर करने के बाद प्रॉपर्टी के रेट बढे थे !
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के 23/1/2020 के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने pacl को काउंटर करने से नहीं रोका गया है ! बल्कि सेबी एक सोची समझी साजिश के तेहत pacl को काउंटर करने से रोक कर pacl को देनदारी से मुक्त करना चाह रही है !
जोकि हम सभी के साथ बहुत बड़ा षडयंत्र है और इस तरह से हमारी पैसे की वापसी हो ही नहीं सकती ! क्यूंकि इतनी अमाउंट इकठा ही नहीं होगा !
PACL Refund News Today | सभी निवेशको के लिए जरुरी सुचना
इसलिये सभी संगठन(AISO , इंसाफ की आवाज व जनलोक प्रतिष्ठान ) इकठे होकर पूरे भारत वर्ष में 24/2/2020 को sebi को वार्निंग मेमोरेन्डम देने जा रहे हैंं
हमारी मांग है कि प्रॉपर्टी चाहे कैसे भी बिके , कोई भी ले , लेकिन वो यह लिखित आश्वाशन दे कि pacl निवेशकों की पूरी देनदारी प्रॉपर्टी को खरीदने वाला उतारेगा या फिर सेबी उतारेगी !सेबी अगर एसा आश्वासन नहीं देती है तो सभी संगठनो के द्वारा मार्च महीने में सेबी के हेड ऑफीस को घेरा जायेगा !
अत: सभी साथी अपने अपने रीजनल ऑफीस में वार्निंग मेमोरेन्डम जरूर दे |ताकि हमारा विरोध दर्ज हो सके |
निवेदन कर्ता
महिँद्रपाल सिंह दानगढ़
पृथ्वी राज यादव
सुनंदा कदम
PACL की ये खबर भी पढ़े
Pacl Letest News Today Aiso संगठन की तरफ से Sebi को रिमाइंडर लेटर
One Comment on “PACL Refund News Today | सभी निवेशको के लिए जरुरी सुचना”