झालावाड़ जिले के 1 लाख से अधिक निवेशको के पैसा PACL India Ltd में अटका हुआ है रूपए वापस दिलाने के बाबत में निवेशक और एजेंट एक साथ मिलकर ज्ञापन दिया है । ज्ञापन में बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 4 साल होने के बाद भी निवेशको को उनका पैसा वापस नही मिला है जिले के करीब सवा लाख लोगो का 100 करोड़ से अधिक रूपए बकाया हे इस कंपनी की देनदारी के लिए लोढा कमिटी बनाई गई थी लेकिन इसके बाद भी कोई हल नही निकला ऐसे में निवेशको व एजेंटो के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है ज्ञापन देने वालों में रमेश चंद्र,मुस्ताक अली,नारायणसिंह,कोशलिया बाई,रामलाल,अनार सिंह,ग्यारसी लाल,राम बाबु शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।
निवेशक ज्यादा परेसान करे तो क्या करे
ये खबर पत्रिका में छपी हे दिनांक 19 फरवरी 2020
Aiso संगठन की तरफ से Sebi को रिमाइंडर लेटर