Aiso संगठन की तरफ से Sebi को रिमाइंडर लेटर
Pacl Letest News Today
Aiso संगठन की तरफ से Sebi को रिमाइंडर लेटर दिया गया हे दिनांक 10 फरवरी 2020 को सेबी कार्यालय लखनऊ में उ. प्र. AISO कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह जांगिड़, राष्ट्रीय कमेटी से एस जी जैना , सुरेंद्र सिंह चंदेल, कानपुर जिले के जिलाध्यक्ष अवध नारायण यादव व सहयोगी राम शंकर सभी साथियो ने रीजनल मैनेजर अतुल अग्रवाल से 25 नंबर को पुरे देश के Pacl पीड़ितो ने Aiso संगठन के बैनर तले अपने भुगतान और उसमे आ रही समस्याओ की मांगों लेकर Sebi के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर शांतिपूर्ण अथार्त गांदीवादी तरीके से पड़ाव डाला था भुगतान सम्बंदित सभी मानगो को Aiso ने सभी कार्यालय में अपना लिखित मांगपत्र सोपा गया था |
Pacl Letest News Today
इस पत्र में Pacl मेटर में बनी लोढ़ा कमिटी से Aiso की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग का विषय भी दिया गया था कमिटी के साथ उसी दिन मीटिंग तय होनी थी जिसको लेकर देर शाम तक Pacl के सभी निवेशक भूके प्यासे शांतिपूर्ण बैठे रहे परन्तु सेबी के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पुलिस प्रसासन द्वारा एक माह में कमेटी से मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया गया था तब जाकर सभी निवेशक वहा से जगह छोड़ी थी लेकिन 3 माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक Aiso को कमेटी के साथ मीटिंग की तारीख नहीं मिली |
Pacl Letest News Today
Aiso ने एक बार पुनः दिए गए अस्वासन की AISO राष्ट्रीय कमेटी की मुलाकात लोढ़ा कमेटी के अध्यक्ष से एक माह के अंदर करवाएंगे के संधर्भ में मुलाकात की और याद दिलाया कि लगभग तीन माह बीत चुके है आपने अभी तक मुलाकात नही करवाई तो रीजनल मैनेजर अतुल जी ने सेबी के हैड ऑफिस मुम्बई बात की और फिर वही अस्वासन मिला और बताया कि जल्दी से जल्दी आपकी मुलाकात होगी तो प्रदेश अध्यक्ष ने अतुल जी को कड़े शब्दों में कहा कि 20 फरबरी 2020 को दिल्ली में मीटिंग है और AISO कमेटी ठोस निर्णय लेने जा रही है और हम लोग किसी भी हद तक जा सकते है और जो भी घटना घटेगी उसके जिम्मेदार सेबी होगी तो अतुल जी ने कहा कि थोड़ा वक्त और दे और मैं पूरा प्रयास करूंगा।
Pacl Ltd की संपत्तियों की बिक्री के लिए सार्वजनिक सूचना
pacl ka paisa kab milega, पीएसीएल का पैसा कब मिलेगा 2020
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.