Home Sahara India News सहारा इंडिया बैंक खातों से सेबी द्वारा लगाए गए होल्ड हटाने की...

सहारा इंडिया बैंक खातों से सेबी द्वारा लगाए गए होल्ड हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

2
235
सहारा इंडिया बेंक खातों से सेबी द्वारा लगाए गए होल्ड हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सहारा इंडिया सेबी का विवाद लंबे समय से चल रहा है सहारा इंडिया बैंक खातों पर सेबी द्वारा होल्ड लगा दिए जाने से प्रभावित हुए भुगतान को लेकर जिले के निवेशको ने तहसील के साथ साथ हरेया व रुधोली में उप जिलधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर भुगतान सुनश्चित कराये जाने की मांग की है |

प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में सहारा इंडिया के विभिन्न योजना में निवेश करने वाला जमा कर्ताओं ने कहा है कि वर्षों से उन्होंने अपने छोटी-छोटी बचत को सहारा में निवेश किया था समय-समय पर छोटी बचत इकट्ठा होकर उन्हें मिलती रही जिससे उनके जीवन स्तर पर काफी पर परिवर्तन भी आया सहारा में जमा किए गए धन के भुगतान से ही तमाम परिवारिक परेशानियों से पार पाते रहे है |

सहारा इंडिया की लेटेस्ट न्यूज़ – सहारा की ब्रांचों में आएगी रोनक,कोर्ट ने हटाई रोक

कुछ वर्षों से सहारा इंडिया बैंक में जमा धन पर सेबी द्वारा होल्ड लगा दिए जाने के कारण उनकी जमा पूंजी उन्हें नहीं मिल पा रही हैं नतीजन सभी जमा कर्ताओ के तमाम जरूरी काम प्रभावित हुए हैं जमाकर्ताओ ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सहारा इंडिया परिवार की योजनाओं से देश के निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन स्तर मजबूत हुआ है |

इस विशालतम परिवार के 12 लाख कार्यकर्ताओं के साथ साठ लाख परिवारों का जीविकोपार्जन तो चल ही रहा है साथ ही जमा धन से गरीब गुरबा का जीवन स्तर भी मजबूत होता जा रहा है मांग की गई है कि प्रधानमंत्री इस मामले में सकारात्मक पहल करते हुए सेबी द्वारा देश में करीब 8 करोड़ से अधिक जमा कर्ताओं के जमाधन को रिलीज करने का प्रयास करें जिससे कंपनी में जमा धन प्राप्त होने के बाद बेरोजगारों को नया रोजगार खोलने में सहूलियत मिले साथ ही साथ गांव के गरीब, ठेला, व्यापारी के साथ-साथ पटरी दुकानदारों को भी बचत का सही रास्ता फिर से मिले |

सहारा इंडिया की लेटेस्ट न्यूज – सहारा ने अपने कार्यकर्ताओं के दिया शुभकामना संदेश

मांग करने वालों में राम प्रकाश चौधरी गौरव श्रीवास्तव बद्री प्रसाद गुप्ता हरिश्चंद्र यादव रामजी गुप्ता जेपी जयसवाल संजय श्रीवास्तव विवेक सिंह शेषमणि पांडे शंकर कुमार सोनकर संतराम शर्मा मनोज जायसवाल समेत छह हजार से अधिक जमा करता है स्वयं हस्ताक्षरित ज्ञापन बस्ती सदर हरैया रुदौली तहसील के उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here