Sahara India Pariwar: Letest News सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

Sahara India Pariwar: Letest News सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

दोस्तों सहारा इंडिया की तरफ आप सभी के लिए 22 सितम्बर 2020 को एक नई सुचना जारी की गयी है जो इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहते है बहुत से हमारे सम्मानित सदस्य विगत कुछ वर्षो से भुगतान में हो रही देरी और अन्य समस्याओ को लेकर की परेशान हे और वो प्रधानमंत्री कार्यालय,मुख्यमंत्री कार्यालय और कलेक्टरेट में अपने भुगतान की मांग को लेकर पत्र सोपते है इसलिए आप की समस्या को ध्यान में रखते हुए सहारा इंडिया परिवार की तरफ से सुचना आई है जो निचे आप पढ़ सकते है Sahara India Pariwar

प्रिय सदस्यगण जैसा कि आपको भली भांति विगत है कि विगत कुछ वर्षों से कथित पर वैधानिक अड़चनों के कारण भुगतान में कुछ विलंब की स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन हम एक दिन काफी विलंब से भुगतान करने पर अपने सम्मानित सदस्यों को अतिरिक्त लाभांश भी देते हैं सोसायटी के मेंबर्स का हित प्रभावित ना हो एवं अपने सदस्यों के सेवा पक्ष को और सुढृढ़ करने के लिए अपने अधिकृत केंद्रों के अतिरिक्त कॉल सेंटर , ग्रीवांस सेल तथा सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए पोर्टल की भी सुविधा प्रदान की गई है | Sahara India Pariwar

यह भी पढ़े :- Sahara ग्रुप Subrata Roy की तमाम परेशानिया होगी 2020 में ख़त्म

हम अपने कोऑपरेटिव एजुकेटर साथी गण एवं सम्मानित सदस्यों से यह अपील करना चाहेंगे कि सोसाइटी सदैव आपकी ही तो एवं सेवाओं के लिए कटिबद्ध है और आगे भी रहेगी अतः एवं आप सरकारी प्रतिष्ठानों तथा प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय जिला अधिकारी कार्यालय एवं पुलिस प्रशासन के अलावा सेंट्रल रजिस्टर कार्यालय आदि को पत्र लिखकर यदि सोसाइटी के पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्या प्रेषित करते हैं तो उनका समाधान भी पहले मिल जाता तथा उन सरकारी कार्यालयों का समय खराब नहीं होता क्योंकि उक्त प्रतिष्ठानों का दायित्व पूरे देश के विकास कार्यों का है अतः हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि आप अपने समस्त परेशानियों और शिकायतों को उपरोक्त सरकारी विभागों में ना भेजकर हमारे निम्नलिखित पोर्टल टोल फ्री नंबर और ईमेल पते पर भेजें

वेबसाइट http://sumsl.in/ Email Email: grievance@sumsl.in

पत्राचार का पता : सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड 195 जॉन-१ डी.बी. मॉल के सामने एमपी नगर भोपाल मध्य प्रदेश 462011
Toll free number 1800 103 6893 Sahara India Pariwar

तो साथियो किसी तरह की कोई समस्या आये तो आप सीधे सहारा पोर्टल पर ही शिकायत करे

4 Comments on “Sahara India Pariwar: Letest News सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020”

  1. सहारा बैंक में मेरा बहुत पैसा है जिसकी मुझे बहुत जरूरत है।एजेंट बस पैसे लेने के लिए तो बात करते हैं पर बाद में फोन भी नही सुनते

  2. Sahara India me mera policy ka muturity samat huye 2/4sal years Ho Gaya but Paisa kaha milega. Aur meri mata (mother)ke naam se fixed deposit. tha 3month pahale unka dehant ho chuka wo bhi paisa kab aur kaha kaise milega. Sikariganj gorakhpur (up)273213.pl reply using what’s app 7985813624.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *