India Mai YouTube par Sabse Jyada Subscriber Kiske hai TOP 10 List 2021

India में YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है TOP 10 List

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है दोस्तों आज हम जानेंगे की India Mai YouTube par sabse jyada Subscriber kiske hai TOP 10 List शायद आपके मन में भी कभी ये जानने का ख्याल आया होगा की youtube पर सबसे ज्यादा subscriber किसके है? तो आज हम इसी पर चर्चा करेंगे|

आज youtube एक जरुरत बन चूका है| आपको खाना बनाना सीखना है तो आप यूट्यूब से सिख सकते है, आपको डांस सीखना हो तो आप सिख सकते हे,आपको Maths के shortcut tricks सिखने है तो आप youtube वीडियो के ज़रिये step by step सिख सकते है, आपको कंप्यूटर या मोबाइल में Technical जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब की मदद ले सकते है, यहाँ तक की अगर आपको घर में  beauty face pack & cream बनाना है तो उसका tutorial भी youtube पर मौजूद है|

Top 10 most subscribed YouTubers in India 2020

इस साईट को जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले ने बनाया था साथ ही इसको 14 फरवरी 2005 को लांच किया गया था. ये तीनो दोस्त पहले Paypal में एक साथ नौकरी करते थे. भले ही YouTube को अब ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है लेकिन इस साईट को ऑनलाइन डेट करने के लिए बनाया गया था |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि YouTube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने साल 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीदा था. उस समय यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील में से एक थी. अब बहुत से लोग YouTube को एक करियर के रूप में देख रहे हैं क्योंकि इसमें वीडियो अपलोड करने से पैसे भी मिलते हैं. इस साईट में किसी भी डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होनी चाहिए जो बहुत आसानी से बन जाती है.

India Mai YouTube par sabse jyada Subscriber kiske hai TOP 10 List 2021

दोस्तों YouTube में सबसे ज्यादा Subscriber तो T-Series चैनल के है T-series जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है वर्तमान में टी सीरीज नंबर 1 चैनल बन गया है. तो आज हम आपको किसी कंपनी के चेंनल के बारे में नहीं बताने वाले आज हम आपको india के top 10 ऐसे Youtubers के बारे में बतायेंगे जो individual यानि अकेले मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे हे तो आइये जानते है India Mai YouTube par sabse jyada Subscriber kiske hai TOP 10 List

India mai YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है TOP 10 List 2021


1. CarryMinati  28 M subscribers इसमें कॉमेडी व रोस्टिंग वीडियो अपलोड किये जाते है

2. Amit Bhadana 22.2M subscribers है और यह एक कॉमेडी चैनल है

3. ashish chanchlani vines 23.2M subscribers यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है.

4. BB Ki Vines 19.9M subscribers इस चैनल पर कॉमेडी वाइन्स वीडियो अपलोड किये जाते हैं.

5. Technical Guruji 20.5M subscribers यह आपको मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया के बारे मेंजानकारी देते है

6. Sandeep Maheshwari  18.5M subscribers इस चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो अपलोड होते हैं.

7. Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker 14.9M subscribers इसमें भी मोटिवेशनल वीडियो अपलोड होते है.

8. Neha Kakkar 11.9M subscribers इसमें हिंदी म्यूजिक वीडियो अपलोड किये जाते हैं.

9. Harsh Beniwal 11.8M subscribers यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है.

10. Prajapati News 11.1M subscribers ये एक फेक्ट चैनल है यहाँ पर आप देश और दुनिया के फेक्ट के बारे में जान सकते है |

तो अब आप जान गए होंगे कि India mai YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है ऊपर आपको टॉप 10 मोस्ट Subscribed YouTube चैनल की लिस्ट बताई गयी है. लगभग सभी Youtube चैनल के Subscriber की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसे में हम इस लिस्ट को भी समय समय पर अपडेट करते रहेंगे. अगर आप को ये जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

यह भी पढ़े :- India में Tik Tok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है 2020

3 Comments on “India Mai YouTube par Sabse Jyada Subscriber Kiske hai TOP 10 List 2021”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *