coronavirus news कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने डॉक्टरों से बातचीत
कोरोना वायरस के मामले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए पूरी दुनिया की बड़ी आबादी घरों के अंदर ‘कैद’ है। भारत ने 30 राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, तीन ऐसे राज्य हैं, जहां पर लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू भी लागू है। पुलिस ने एनसीआर से जुड़ने वाली सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दीं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना कर्फ्यू पास वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जरूरी सेवाओं के लिए पहले से निर्धारित की गई छूट जारी रहेगी। धारा 144 तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पार कर गई।
coronavirus news
कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बातचीत की।
Delhi: PM Narendra Modi interacts with doctors through video conferencing, over #COVID19. pic.twitter.com/LXwiKZRrxw
— ANI (@ANI) March 24, 2020
china coronavirus wuhan
– केंद्र ने राज्यों से कहा कि आवश्यक सेवाओं और इमरजेंसी सेवाओं की सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। दवा, राशन आदि की दुकानें खुली रहेंगी।
– कोरोना वायरस पर लेटेस्ट अपडेट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि आज देश में 30 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। साथ ही पाबंदियों को पूरी सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया गया है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील- घरों में भी कायम रखें सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला
coronavirus news
-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 77 गिरफ्तार, 674 हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामलों में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा, 674 लोगों को हिरासत में लिया गया है और करीब 66 वाहनों को सीज किया गया है।
-दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
-कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई है, इसलिए दिल्ली सरकार उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देगी : केजरीवाल
-कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु पर कोविड-19 की गाज गिरी है और उनके पास से कोरोना वायरस से जुड़े सारे मामले वापस ले लिए गए हैं। अब कर्नाटक के मंत्री डॉ. के सुधाकर को सीएम बीएस येदियुरप्पा की सलाह पर राज्यपाल द्वारा कोरना वायरस से संबंधित मामलों का मंत्री बनाया गया है। सुधाकर को आज COVID19 से संबंधित सभी मामलों को आवंटित किया। इससे पहले कोरोना वायरस का मामला संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु को पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास विभाग आवंटित किया गया है।
– महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 106 हो गई है। वहीं, अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है।
– तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 36 हुई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 15 हुई। सरकार ने बताया कि तीनों हाल में विदेश यात्रा से लौटे थे।
– कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से और सख्ती बरतने को कहा है। केंद्र ने कहा है कि लॉकडाउन में भी लोग लगातार अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में जहां जरूरी हो वहां कर्फ्यू लगाएं।
– कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित महिला की मौत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या आठ पर पहुंच गई। महिला एक क्रूज जहाज पर संक्रमण की चपेट में आई थी।
– सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का काम-काज जारी रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 23 मार्च को पत्र लिख कर मंत्रालय ने कहा कि टीवी चैनल, समाचार एजेंसियों जैसी ठोस एवं जरूरी सूचना देने वाले नेटवर्क समय से और प्रमाणित सूचना पहुंचाने के बेहद आवश्यक माध्यम हैं।
– महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 101 पहुंच गई। राज्य में तीन नए मामले सामने आए हैं।