भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी की तरफ से पीएसीएल के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है पीएसीएल के निवेशक अपने पैसों की वापसी का इंतजार कर रहे उनके लिए SEBI की तरफ से अच्छी खबर है है सेबी की तरफ से अब रिफंड की प्रक्रिया में तेजी आई है सेबी ने PACL के निवेशकों को पहले चरण में 2500/- तक दूसरे चरण में 5000/- फिर तीसरे चरण में 7000/- उसके बाद 8000/- और अब ₹10000 तक के निवेशकों को रिफंड राशि लौटाई जा रही है | SEBI PACL Refund List Status 2021
पिछले 3 से 4 महीनों में सेबी ने रिफंड राशि 5000 से ₹10000 तक बढ़ा दी है सेबी ने एक रिपोर्ट में बताए हैं कि 8000 से कम तक के 9,71,000 से ज्यादा निवेशकों को पीएसीएल का भुगतान कर दिया गया है | पहला चरण 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरा चरण 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया। सेबी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7,000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8 लाख 31 हजार 018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।’’ पिछले साल दिसंबर में नियामक ने बताया कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में पीएसीएल से 5,000 रुपये तक का दावा करने वाले दो लाख 77 हजार 544 निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। इससे पहले पहले चरण में 2,500 रुपये तक का दावा करने वाले 1 लाख 89 हजार 103 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है। SEBI PACL Refund List Status 2020
रिफंड की प्रक्रिया अभी भी शुरू है अगर आपका पैसा ₹10000 से कम है अभी तक आपको पैसा नहीं मिला है तो आप अपना स्टेटस चेक करें अगर कोई कमी या तो गलती है तो उसको सुधार करें ताकि ₹10000 से कम तक का पैसा आपको जल्दी मिल जाए मिल जाए स्टेटस चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट https://www.sebipaclrefund.co.in/ पर जाएं Enquiry क्लिक करें अपना PACL सर्टिफिकेट नंबर डालें कैप्चा डालें Search करें इसके बाद आपकी पॉलिसी का स्टेटस आपके सामने होगा अगर स्टेटस में कोई कमी या कोई गलती बता रहा है तो उसे आप एडिट करके सुधार करें सुधार करने के बाद फिर से फाइनल सबमिट कर दे फाइनल सबमिट कर दे ध्यान रखें स्टेटस देखने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक है | SEBI PACL Refund List Status 2021
Sebi Pacl Refund Status 2020 – Public Notice for status of Pacl refund