सहारा इंडिया के जमाकर्ताओ और कार्यकर्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है जो कि इस प्रकार है आप सभी ने सुना होगा सहारा श्री सुब्रत रॉय ने भुगतान संबंधित सभी समस्याओं का समाधान 31 मार्च 2021 तक करने के लिए कहा था इसी के लिए सहारा श्री सुब्रत रॉय ने 3 तारीख को एक सूचना जारी करके आप सभी को बताया है कि 14,16 और 17 अप्रैल 2021 को वह खुद स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहेंगे इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आपसे विस्तार रूप से चर्चा परिचर्चा करेंगे निवेशकों और कार्यकर्ताओं को बस 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक इंतजार करना है इन तारीखों के बीच में आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी और उम्मीद है भुगतान संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी
जूम ऐप के माध्यम से वीडियों कान्फ्रेन्सिग
14 अप्रैल दिल्ली टेरिटरी
14 अप्रैल रांची टेरिटरी
16 अप्रैल वाराणसी टेरिटरी
16 अप्रैल लखनऊ टेरिटरी
17 अप्रैल भुवनेश्वर टेरिटरी
टेरेटरी प्रमुख रोधी एवं रॉची/दिल्ली टेरेटरी के अधीनस्थ समस्त कार्यालय प्रमुख हेतु ।
प्रस्तुत पत्र के माध्यम से अवगत कराना है कि दिनांक 14.04.2021 को अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05:30 बजे तक जूम ऐप के माध्यम से पूजनीय सहारा श्री सुब्रत रॉय महोदय की एक वीडियों कान्फ्रेन्सिग प्रस्तावित है , जिसमें टेरेटरी प्रमुख के साथ – साथ टेरेटरी के अधीनस्थ कार्यरत समस्त मण्डल / एरिया प्रमुख / जोनल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य / रीजनल प्रमुख / रीजनल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य / सेक्टर प्रमुख / सेवा केन्द्र प्रमुख एवं फ्रेन्चाईजी प्रमुख सम्मिलित होगें । उक्त मीटिंग में जोनल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य मण्डल / एरिया प्रमुख के साथ एवं रीजनल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य रीजनल प्रमुख के साथ बैठेंगे । पूजनीय महोदय की वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में समस्त कार्यकर्ताओं को कारपोरेट यूनिफार्म में रहना है । अतः आप समस्त सम्बन्धित कार्यकर्ताओं को उक्त मीटिंग के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें ।
अतः आप समस्त सम्बन्धित कार्यकर्ताओं को उक्त मीटिंग के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें ।
