Home Sahara India News सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़...

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

9
141

सहारा इंडिया ने अपने निवेशकों के लिए अख़बार में दिया कि भुगतान में देरी क्यों हो रही है और सभी निवेशकों को ब्याज सहित भुगतान कब तक मिल जायेगा सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

क्या यह हमारा दोष है ?
सहारा इंडिया परिवार के विरोध एकमात्र आरोप यह है कि सम्मानित निवेशकों को हमारे द्वारा भुगतान में विलंब हो रहा है निश्चित रूप से हम भी लंबी अवधि के ब्याज का भुगतान भी कर रहे हैं |
कारण कोई भी नहीं लिख रहा है
कारण यह है कि

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पूरे समूह कोऑपरेटिव सहित की परिसंपत्तियों को बेचकर गिरवी रखकर या संयुक्त उद्यम से कोई भी धन जुटाया जाता है तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार यह सारा धन सहारा सेबी के खाते में जमा किया जाएगा हम इसमें से एक रुपए का भी उपयोग संस्थागत कार्य के लिए नहीं कर सकते हैं यहां तक की सम्मानित निवेशकों के पुनरुत्थान के लिए भी नहीं

Sahara Credit Cooperative Society मामलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई


दूसरे और अब तक लगभग रुपए 22500 करोड़ मैं ब्याज के साथ (जो निश्चित रूप से माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार हमको वापस मिलेंगे) सहारा सेबी के खाते में जमा किए गए हैं जबकि पिछले 8 वर्षों से देशभर के 154 समाचार पत्रों में चार बार विज्ञापन देने के बावजूद भी सेबी द्वारा सम्मानित निवेशकों को केवल 106.10 करोड़ का ही भुगतान किया गया यानी केवल 0.05 प्रतिशत ही भुगतान हुआ है और अब कोई भी दावेदार नहीं है

अब तो सहारा को SEBI के खाते में और रुपए जमा करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए अब हमारे ऊपर से प्रतिबंध एंबार्गो हटना चाहिए एवं सत्यापन वेरिफिकेशन का आदेश हो जाना चाहिए मगर यह सारा निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय लेगा दूसरी और कोविड-19 की वजह से पिछले 10 महीनों से हमने माननीय उच्चतम न्यायालय से तारीख नहीं मिल सकीं |
आशा करते हैं कि शीघ्र ही तारीख मिलेगी और सब कुछ अच्छा होगा धन के कई स्रोतों पर हम काम कर रहे हैं सबका पैसा पूर्णत सुरक्षित है आपको विलंबित अवधि का ब्याज भी मिल रहा है

कृपया थोड़ा धैर्य रखें हम सभी 31 मार्च 2021 तक विजेता होंगे

सहारा इंडिया परिवार

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 - सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020
पत्रिका अख़बार

9 COMMENTS

  1. श्रीमान जी रियल स्टेट पर केस हे क्यू शॉप का भुगतान क्यों रोक गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here