Home Pacl News 2022 Sebi Pacl Refund News सेबी को एक और दिया चेतावनी भरा ज्ञापन

Sebi Pacl Refund News सेबी को एक और दिया चेतावनी भरा ज्ञापन

7
93
Sebi Pacl Refund News

Sebi Pacl Refund News

दोस्तों ये चेतावनी पत्र ज्ञापन विकास जी त्रिपाठी ने आज सेबी को दिया गया लखनऊ सेबी आफिस में अतुल अग्रवाल जी से मिले और जो समास्याएं आ रहीं हैं उन पर चर्चा की और होली के बाद समास्याओं के साथ भुगतान दिलाने की बात की है इसमें क्या क्या लिखा गया था वो निचे आप पढ़ सकते है |Sebi Pacl Refund News  सेबी को एक और दिया चेतावनी भरा ज्ञापन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी इंदौर मध्य प्रदेश

मान्यवर जी

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आपने 21 अगस्त 2014 को पीएसीएल लिमिटेड कंपनी को बयान किया गया और आदेश दिया था कि ग्राहकों का पैसा 90 दिन के अंदर वापस किया जाए लेकिन आपने 2 फरवरी 2016 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में निर्धारित समय 6 माह की अवधि में पैसा वापसी को लेकर कोई कार्य नहीं किया माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिटायर्ड चीफ जस्टिस श्रीमान आरएम लोढ़ा जी की अध्यक्षता वाली कमेटी सिर्फ रिपोर्ट ही बनाती रही |

आपने Pacl Limited की प्रॉपर्टी को खुली नीलामी पर लगाया गया लेकिन सिर्फ गाड़ियों की ही नीलामी के अलावा आज तक आपको निवेशकों के हित के लिए सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया और ना ही पर्याप्त फंड इकट्ठा कर पाए बल्कि पीएसीएल के फंड से कमेटी के खर्च ही निकाले गए |

Sebi Pacl Refund News

उसके बाद आपने दोबारा पूरी प्रॉपर्टी फॉर सेल करने के लिए प्रपोजल मांगे और प्रपोजल की कीमत बढ़ते बढ़ते 49100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई जिसमें के PACL का भी तीन बार प्रपोजल आया जो के आखिरी प्रपोजल PACL की तरफ से 28500 करोड रुपए था यानी कि पीएसीएल ने इस नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और आपने यह रिपोर्ट फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट में रखें और फिर तीसरी बार आपने नीलामी प्रक्रिया आरंभ की और शर्त रखी कि खरीदार को कम से कम 1000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदने होगी सिर्फ 12 कंपनीज ही इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले पाई लेकिन आपने दो कंपनी इसकी वकालत की |

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी 2020 के आदेश में आपको फिर से प्रॉपर्टी को बेचने हेतु दायरा बढ़ाने के लिए कुछ शर्तों के साथ प्रॉपर्टी को बेचने के आदेश दिए लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह कहीं नहीं कहा कि पीएसीएल इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकती आपने 6 फरवरी 2020 के एक पब्लिक नोटिस में पीएसीएल और उससे जुड़े किसी भी कंपनी या व्यक्ति को इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है |

इस तरीके से हमने लगता है कि आप या तो गलत थे जब पीएसएल कंपनी ने प्रपोजल दिए थे और प्रॉपर्टी के रेट बड़े थे या फिर आप आज गलत हैं कि आप उस कंपनी को नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए रोक रहे हो जिसकी निवेशकों के पैसे की देनदारी बनती हैं उन सभी बातों से लगता है कि आप यह दिल को उनकी देनदारी से मुक्त कर देना चाहते हो और हमें लगता है कि हमारे हित सभी के साथ सुरक्षित नहीं है

Sebi Pacl Refund News

अतः या तो आप हमें विश्वास दिलाया कि आप हमें आखिरी ग्राहक तक पैसा लौटओगे या फिर वह कंपनी या व्यक्ति जो इस बोली में सफल बोली दाता बनता है वह हमें विश्वास दिलाया कि आखरी निवेशक तक पैसा ब्याज सहित मिलेगा इसके अलावा यह भी घोषित किया जाए कि इन सभी निवेशकों का भुगतान कितने समय अवधि में किया जाएगा

कृपया यथावत कार्रवाई कर हमें सूचित कीजिएगा ताकि निवेशकों का इंतजार खत्म होगा और उन्हें उनका भुगतान प्राप्त हो सके आशा है कि सेबी की भी यही मनसा होगी

अतः अगर आप हमें यह विश्वास नहीं दिला सकते हैं तो आगामी मार्च महीने में सभी ग्राहक और ग्राहक एसोसिएशन मिलकर सेबी के मुख्य कार्यालय मुंबई और भारतवर्ष के संपूर्ण से भी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सेबी की होगी

सभी संगठनों ने मिलकर सेबी को दिया चेतावनी भरा ज्ञापन

7 COMMENTS

  1. इस अल्टीमेटम में कही पर ये नही लिखा गया जो सेबी को ज्ञापन दिया गया
    कि सभी निवेशको को ब्याज सहित पैसा दिया जायेगा और उसकी अवधि निशिचत की जाये कितने दिन में पैसा मिलेगा
    तिर्पाठी जी अब तो ना किसी को गुमराह करो

  2. सेबी सर नमस्ते आपका कृपया होगी हमारा ही पैसा मिल जाए दिला दीजिए सर बहुत परेशान है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here