Home Entertainment Indian Idol 12:क्या Sawai Bhatt फिनाले से पहले शो छोड़ देंगे ?

Indian Idol 12:क्या Sawai Bhatt फिनाले से पहले शो छोड़ देंगे ?

0
88
Indian Idol 12:क्या Sawai Bhatt फिनाले से पहले शो छोड़ देंगे ?

इंडियन आइडल Indian idol 12 शो लोकप्रिय कंटेस्टेंट सवाई बात (Sawai Bhatt) नै शो छोड़ने की बात करके सबको हैरानी में डाल दिया है शो के लेटेस्ट प्रोमो में सवाई ने घूमर गाने के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है साथ ही सभी जजों और आए हुए मेहमान जयप्रदा का दिल जीत लिया सवाई ने इस परफॉर्मेंस के बाद मौसम बदल दिया लेकिन साथ ही साथ उन्होंने एक ऐसी बात कह दी है जिससे सुनकर हर कोई दंग रह गया


दरअसल सवाई भाट का कहना है कि उनके घर में काफी लंबे समय से प्रॉब्लम चल रही है उनकी माताजी की तबीयत पिछले 4 महीने से खराब है और वह उनके पास में जाना चाहते हैं उनकी देखभाल करना चाहते हैं लेकिन क्या वह इस शो को बीच में ही छोड़ देंगे यह देखने वाली बात होगी
कुछ लोगों का तो कहना है कि यह प्रोमो सिर्फ टीआरपी पाने का एक तरीका है असल में सवाई शो छोड़कर नहीं जाएंगे ऐसा कुछ होने वाला नहीं है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here