Zynn App हो रहा पॉपुलर,TikTok जैसा Zynn ऐप, विडियो देखने के देगा पैसा
चीन के शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप TikTok का एक और प्रतिद्वंदी आ गया है। अचानक पॉप्युलर हो रहा Zynn app नाम का यह ऐप हूबहू टिकटॉक जैसा है। हालांकि इसमें खास बात यह है कि ऐप यूजर्स को अकाउंट बनाने, विडियो देखने और फॉलो करने के लिए पैसे दे रहा है। एक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप मई में ही लॉन्च हुआ है और कुछ ही दिनों में ऐपल ऐप स्टोर का नंबर वन फ्री ऐप बन गया है। इतना ही नहीं, यह Google Play Store की भी टॉप 10 लिस्ट में आ गया है।
यह टिकटॉक का क्लोन ऐप कहा जाएगा। इसके इंटरफेस से लेकर विडियो प्ले करने के तरीके तक, सब टिकटॉक जैसा है। सबसे बड़ा अंतर यह है कि इसमें बीचों-बीच डॉलर के निशान वाला एक काउंटडाउन टाइमर चलता है। जब आप विडियो देखते हैं, यह टाइमर चलता जाता है और आपको पॉइंट मिलते हैं। इन पॉइंट्स को आप बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड्स के रूप में रिडीम कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को चीन की कंपनी Kuaishou ने लॉन्च किया है। यह Douyin ऐप (टिकटॉक का चाइनीज वर्जन) के बाद चीन की दूसरी सबसे बड़ी सोशल विडियो ऐप है। Zynn App की तरह चीन में Kuaishou ऐप भी विडियो देखने के पैसे देता है।
Zynn app क्यों हो रहा हे इतना पॉपुलर
Zynn ऐप के पॉप्युलर होने की कई वजह हैं। पहली वजह तो जाहिर सी बात विडियो देखने पर पैसे मिलना ही है। दूसरी वजह इसमें दी गई रेफरल स्कीम है। referral scheme के तहत यूजर्स को अपने दोस्तों को साइनअप कराने पर भी पैसे मिलते है। यह ऐप पांच लोगों से साइनअप कराने पर 110 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) देने की बात कह रहा है।
Zynn is a short-form video App where you discover and create your content. At Zynn, spark your creativity and fully express yourself!