HBN Chitfund Company News
HBN 600 से अधिक निवेशको के बॉन्ड पेपर व उनसे लिए बयान अब कंपनी की 25 करोड़ की सम्पति होगी कुर्क
31 एजेंटों के साथ 8 पदाधिकारी और 33 संचालक भेजे गए जेल
जिले में चिटफंड कंपनियों ने जाल बिछाकर 60 हजार निवेशकों के करीब 125 करोड़ रुपए से अधिक रकम हड़प ली। लगातार शिकायतों के बाद 2015 से इस दिशा में पुलिस और प्रशासन कार्रवाई शुरू की है। एचबीएन चिटफंड कंपनी के 600 निवेशकों के बयान लेकर पुलिस बांड पेपर जमा किए हैं। संपत्ति कुर्क करने का आदेश मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी।
कोतवाली TI भावेश गौतम ने बताया कि HBN के निवेशकों से बयान लेकर बांड पेपर जमा कर रहे हैं। एएसआई राजेंद्र सोरी, ASI हेमंत ध्रुव सहित 2 आरक्षकों की ड्यूटी लगी है। सभी आनलाइन बयान लेकर बांड पेपर जमा रहे है। HBN के निवेशकों का बयान पूरा होने के बाद जीएन डेयरी लिमिटेड, गरिमा रियल स्टेट एंड एलाईड लिमिटेड, बीएनपी इंश्योरेंस इंवेस्टमेंट सर्विस लिमिटेड, साईं प्रसाद कंपनी, दिव्यानी प्रापटी लिमिटेड कंपनी, साईं प्रकाश फायनेंस प्राय लिमिटेड व शुष्क इंडिया लिमिटेड कंपनी से जुड़े निवेशकों का बयान दर्ज होगा। इन सभी कंपनियों का चालान कोर्ट में पेश हो गया है।
HBN Chitfund Company News
25 कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज: जिले में 2010 से 2015 के बीच चिटफंड कंपनियों का जाल था। ज्यादातर कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रकम डबल करने का झांसा देकर निवेशक बनाया। छग सहित बाहर की चिटफंड कंपनियां जिलेभर में सक्रिय रहीं। आल्याशा कंपनी से कार्रवाई की शुरुआात हुई। 30 से अधिक चिटफंड कंपनियों की शिकायत हो चुकी है। 25 कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज भी किया है।
आदेश भी दरकिनार: कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर-एसपी से बात की थी। उन्होंने दोषी डायरेक्टर, मैनेजरों को गिरफ्तार कर इनकी चल-अचल संपत्तियों को बेचकर निवेशकों को रकम वापस करने निर्देश दिए थे। धमतरी में सरकार के आदेश को दरकिनार किया जा रहा है। अनमोल इंडिया कंपनी के आलावा अन्य किसी भी कंपनी की जमा राशि वापस नहीं हुई है।
इन प्रमुख कंपनियों ने की धोखाधड़ी
कंपनी राशि निवेशक
एचबीएन 25 करोड़ 865
दिव्यानी 26 करोड़ 11000
महानदी 30 करोड़ 5000
जीएन गोल्ड 15 करोड़ 150
सांई प्रसाद 9 करोड़ 9000
बीएनपी 5.50 करोड़ 500
निवेशकों को राशि वापस नहीं होने से अभिकर्ता संघ में गुस्सा फिर से बढ़ रहा है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार को सालभर हो गए। निवेशकों की राशि वापस नहीं हुई है। ऐसे में उनमें नाराजगी है।
HBN Chitfund Company News
धमन्तरी जिले में करीब 24 से अधिक Chitfund Company ने संगठित रूप से ठगी का कारोबार किया। Sunshine, Million Miles, Devyaani, Sai Prakash, Suvidha, GNA Gold, BNP, Mahanadi, HBN सहित कई चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर करीब 60 हजार से अधिक निवेशकों ने 125 करोड़ से अधिक की राशि लुटा दिया। निवेशकों ने 4 साल पहले सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया था, जिस पर 21 चिटफंड कंपनियों के 33 संचालक, 31 एजेंट और 8 पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
निवेशकों से सिटी कोतवाली में पुलिस बयान लेकर बांड पेपर जमा कर रही।
Sahara ग्रुप Subrata Roy की तमाम परेशानिया होगी 2020 में जाएगी ख़त्म
पोस्ट क्रेडिट भास्कर न्यूज़
HBN DAIRIES KA PAISA KAB MILEGA SIR JI
H BN dairies paisa kab milega sir ji
Sar Mera bhi pysaa 150000lace rupes to invest ment balmeek mishra satna mp se