PACL Chitfund Scam पीएसीएल निवेशको ने Twitter पर चलाया अभियान

PACL Chitfund Scam

PACL Chitfund Scam

 

पीएसीएल व चिटफंड की समस्याओं को लेकर आल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ट्विटर पर चलाया अभियान गया PACLchitfundscam जो लगातार 4 घंटे तक पांच नंबर पर ट्रेंडिंग करता रहा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सी बी यादव ने बताया कि पीएसीएल चिटफंड कंपनी से देश के छह करोड़ परिवार पीड़ित है यह देश का सबसे बड़ा 50000 करोड रुपए का कॉरपोरेट घोटाला है साथ ही 70 लाख एजेंट बेरोजगार हो गए | इसके लिए पूर्व में भी कोई प्रकार के धरना प्रदर्शन किए गए लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया यहां तक कि 2 फरवरी 2016 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को भी क्रियान्वित नहीं किया गया इसलिए आप इस लड़ाई को ट्विटर पर भी लड़ने का निर्णय लिए गए हैं भविष्य में सड़क के साथ आप ट्विटर पर भी इस लड़ाई को तेज किया जाएगा पीएसीएल के साथ साथ सभी चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों को एकजुट करके को संकट के बाद दिल्ली में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा PACL Chitfund Scam

 

PACL Chitfund Scam

 

 

 

 

 

Tweets Why government takes quick decisions for the silly matters but avoiding this chronic issue of money investment in PACL which has been running since 2014 PACLchitfundscam

 

पीएसीएल सिर्फ एक सबसे बड़ा कॉरपोरेट घोटाला ही नहीं है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मानवाधिकार हनन का मामला भी है अगर भारत का मानव अधिकार आयोग इस पर संज्ञान नहीं देता है तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पीड़ितों को अपील करनी चाहिए PACL Chitfund Scam

 

पीएसीएल से पीड़ित देश में लाखों गरीब किसान मजदूरों ने आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन न तो इस प्रकार की आत्महत्याओं का कोई रिकॉर्ड है तथा नहीं ऐसे पीड़ित लोगों के प्रति सरकार की कोई सहानुभूति है क्योंकि सरकार खुद ऐसे घोटालों में भागीदार है। PACL Chitfund Scam

 

आज एक राजनीतिक पार्टी ने नया नारा दिया है मोदी है तो मुमकिन है फिर कहां गए मोदी जी और उनके अंधभक्त क्या उनको दिखाई नहीं देता 6 करोड़ निवेशक 6 वर्षों से अपने खून पसीने बहाकर कमाए हुए पैसे वापस पाने भटक रहे हैं?

 

Lodha committee alerts PACL investors | PACL निवेशको को किया अलर्ट

PACL Chitfund Scam

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *