Home Sahara India News Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का...

Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का मैसेज

दोस्तों सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय ने सहारा के 44 वे स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई दी है और साथ जरुरी सन्देश भी दिया है आप निचे पढ़ सकते है |

Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का मैसेज

स्थापना दिवस 1 फरवरी 2021

मेरे प्यारे प्यारे साथियों सहारा इंडिया परिवार के समस्त कर्तव्य योगी कार्यकर्ता साथियों को 44 वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके सहारा इंडिया परिवार ने अपने 43 वर्ष पूरे कर लिए हैं आज के इस अवसर पर मैं उन सभी सम्मानित निवेशक गण सहयोगी यों विदेशियों और सहारा इंडिया परिवार के साथ किसी भी तरह का व्यवसायिक संबंध रखने वाले अपने सभी शुभचिंतकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं जो हमारी इस लंबी व्यवसायिक और भावनात्मक यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव में साक्षी रहे तथा पूरी निष्ठा के साथ हर विपरीत परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे |
पिछले वर्ष जब हम अपना स्थापना दिवस मना रहे थे तो हमारे बीच एक उत्साह का वातावरण था हम अनेक वंचित बाधाओं को पार करके अपनी गतिविधियों को नया आयाम दे रहे थे और अपनी सफलताओं के प्रति आशान्वित हो रहे थे लेकिन मार्च 2020 से जो कुछ हुआ आप स्वयं भी उसके साक्षी है कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हुआ और लंबे लॉकडाउन के कारण हमारी सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां बूरी तरह से प्रभावित हुई |

SAHARA INDIA NEWS


लॉकडाउन में अन्य अन्य एक छोटी बड़ी व्यवसायिक संस्थाओं को बातें हमारी व्यवसायिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला हमने जिस गति से आगे बढ़ना शुरू किया उस पर अवरोध पैदा हो गया हमें अपने कार्यालय बंद करने पड़े सुरक्षा के लिए हमें अपने ऑफिस और फील्ड के कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने के निर्देश देने पड़े व्यवसाय में बाधा आने के कारण हमारे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सम्मानित निवेशक साथियों को भी थोड़ा कष्ट उठाना पड़ा पूरी तरह विपरीत परिस्थिति के बावजूद हमने पूरा प्रयास किया कि हमारे सभी कार्यकर्ता साथियों और हमारे सम्मानित निवेश सको को अधिक से अधिक सुरक्षित रखा जाए स्तर पर भी और स्वास्थ्य स्तर पर भी |

Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का मैसेज


हम यह नहीं कह सकता कि इस कठिन काल में हम पूरी तरह अपने प्रयासों में सफल रहे लेकिन अन्य अनेक बड़ी-बड़ी व्यवसायिक संस्थाओं की तुलना में हमने अपने कार्यकर्ताओं को अधिक राहत पहुंचाई है आप यह भी जानते हैं कि महामारी की चपेट में आकर बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी कर दी थी एक सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व और लॉकडाउन के कारण करीब 60% लोगों की आमदनी अत्यधिक कम हो गई है और लगभग 19% नौकरी सदा लोग अपनी नौकरी गंवा बैठे हैं ऐसी स्थिति में भी सहारा इंडिया परिवार ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को पूरा संरक्षण दिया साथ ही अपने निवेशकों के साथ साथ पूरा करने का प्रयास किया जहां मैच्योरिटी भुगतान में विलंब हुआ वहां हमने विलंबित अवधि का ब्याज भी दिया |


मगर यह दुख था कि इस कठिन दौर में जब हम अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर रहे थे तब कुछ ऐसे तत्व भी थे जिन्होंने नकारात्मक रुख अपनाया और आप हमारे सामने अतिरिक्त बाधाएं खड़ी करने का काम किया ऐसे लोगों ने लॉकडाउन के विपरीत प्रभाव को नहीं समझा और वह अपना धैर्य खो बैठे

इस दौर में सर्वाधिक दुखद यह रहा कि कुछ नियामक संस्थाओं ने उन नकारात्मक गतिविधियों को संज्ञान लिया जो हमारे विरुद्ध दुर्भावना से पैदा की गई थी उन्होंने हमारी कठिनाइयों को और अधिक बढ़ा दिया सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ता द्वारा संचालित कुछ संस्थाओं की गतिविधियों पर रोक लगाकर उन्हें भारी क्षति पहुंचाने की कोशिश हुई इस तरह हमें दो मोर्चा पर एक साथ काम करना पड़ा एक और तो हमें तमाम बाधाओं के बावजूद अपने आर्थिक गतिविधियों को व्यवस्थित रखने का प्रयास करना पड़ा ताकि हम अपने कार्यकर्ताओं और निवेशकों के हितों की रक्षा कर सकें दूसरी और हमें यह प्रयास भी करना पड़ा कि हम पूर्ण महामारी से अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रख सके Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का मैसेज


विषम परिस्थितियों के बावजूद हमने सभी उद्यमों को जारी रखा एंबी वैली से संबंध में परियोजना बाधाओं को पार कर आगे बढ़ रही हैं विक्रेता और क्रेता का डिजिटल मंच विंडसअपना विस्तार कर रहा है की वाहनों के उधम सहारा इवोल्स ने लॉकडाउन के बीच भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा हमारे ऑनलाइन शिक्षा के उधम एडुनगुरू ने भी ऐसे समय में जब स्कूल कॉलेज बंद थे छात्रों को उनके अनुकूल शैक्षिक पाठ्यक्रम उपलब्ध करा कर एक बड़ी राष्ट्रीय जरूरत को पूरा किया हमारे सहारा हॉस्पिटल में कोरोना काल में जरूरतमंदों को विशेष सेवाएं उपलब्ध कराकर जनहित में अपना बड़ा योगदान दिया हमारे मीडिया उपक्रमों ने महामारी के दौरान कठिन दौर में जन जागरूकता का उल्लेखनीय कार्य किया

सहारा इंडिया की लेटेस्ट न्यूज – सहारा ने अपने कार्यकर्ताओं के दिया शुभकामना संदेश


हम भले ही पिछले दिनों वंचित परिणाम ना प्राप्त कर सके हो हमने अपने सहारा इंडिया परिवार के स्वभाव और नीति के अनुसार हम नकारात्मकता को चुनौती दी और उनका सामना किया हमें आज भी नकारात्मक नकारात्मक का से लड़ना पढ़ रहा है पर हम आश्वस्त हैं कि हम इस पर अवश्य ही विजय प्राप्त करेंगे और अपने पूर्व स्थापित तथा नए उद्यमों की नई गति देखकर अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाएंगे


यहां मैं आप सब को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका सहारा इंडिया परिवार और इसका शीर्ष प्रबंधन वर्तमान परिस्थितियों को योजनाबद्ध तरीके से संभाल रहे हैं एक बेहद बुरे दौर से बाहर आ रहे हैं जैसे-जैसे कोरोना महामारी समाप्ति की ओर बढ़ती जा रही है वैसे हमारी व्यवसायिक योजना और गतिविधि अभी सिर्फ गति से आगे बढ़ती जा रही हैं आज इस अवसर पर मैं अपने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं साथियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अचानक पैदा हुए नकारात्मक हालात में भी अपने आपको विचलित नहीं होने दिया उन्होंने एक और कोरोना महामारी से स्वयं को और अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष किया तो दूसरी ओर संस्था के आर्थिक गतिविधियों को ना रुकने देने के लिए भी संघर्ष किया यह हमारे कार्यकर्ता साथियों और हमारे शुभचिंतकों का निष्ठा भाव ही है जिसके कारण हम सफलतापूर्वक नकारात्मक माहौल से बाहर आ रहे हैं

मैं अपने कार्यकर्ता साथियों के प्रति पूरा भरोसा जताते हुए कहना चाहता हूं कि वह किसी भी सूरत में अपने उत्साह को कमी ना आने दे अपने व्यावसायिक दायित्वों को और अधिक बड़े संकल्प के साथ पूरा करें तथा संस्था के अंदर संस्था के बाहर किसी भी तरह का नकारात्मक माहौल पैदा ना होने दें नकारात्मक माहौल हतोत्साहित करता है और ऊर्जा को कम करता है मैं अपने सभी समर्पित करते हुए योगी सहयोग से अपेक्षा करता हूं कि वह हर तरह के नकारात्मक माहौल के विरुद्ध खड़े होंगे और अपनी संस्था के सुनहरे भविष्य की नई इबारत लिखेंगे इन शब्दों के साथ एक बार पुणे आप सबको स्थापना दिवस की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं मेरा प्यार और आशीर्वाद सदैव आपके साथ हैं

Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री  सुब्रत रॉय का मैसेज

जय सहारा सहारा प्रणाम सहारा श्री सुब्रत रॉय

Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

Sahara India News: सहारा श्री सुब्रत रॉय की तरफ से सभी जमाकर्ताओं को संदेश

सहारा इंडिया (Sahara India) के चेयरमैन सहारा श्री सुब्रत रॉय इस समय कोरोना पॉजीटिव है उन्होंने एक पत्र के माध्यम से सभी...

सहारा इंडिया बैंक के चैयरमेन सुब्रत राय के खिलाफ वारंट जारी

सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India) के निवेशक भुगतान को लेकर काफी दर दर भटक रहे हैं सुब्रत रॉय सहारा ने 31 मार्च...

सहारा इंडिया के चेयरमेन सुब्रत रॉय सहारा कोरोना पॉजिटिव

सहारा इंडिया के चेयरमेन सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो गए हैं।  एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या...

6 COMMENTS

  1. Payment ko lekar koi bhi
    Baat nahi kholi hai Sahara
    Sri ne ki bhugtan kab se shuru
    Kar rahe hain wallet ka abhishap abhi tak hata nahi
    Jisne sare vyavsay ka satyanash karke rakh diya
    Collection din b din kamzor hokar khatam ho gaya lekin ye aaj bhi sirf or sirf reinvestment k bare me sochte rehte hain.

  2. लोगों को बहुत परेशान कर दिया है इस सहारा ने , खुद तो मस्ती के साथ जीवन जी रहे है और भुगतान करने में देर पे देर कर रहे है,,, निवेशकों के धेर्य का मजाक mt बनाओ वरना जीवन भर मरते दम तक आत्मा पे बोझ लेकर जियोगे ,,,, राय साहब,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Bade Achhe Lagte Hain Season 2 Off Air ? Nakkul And Disha New Show

बड़े अच्छे लगते हैं 2 अब जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है और इसे नकुल मेहता और दिशा परमार अभिनीत एक नए...

Indian Idol Season 13 Elimination Today Episode

Indian Idol Season 13 इस हफ्ते का एपीसोड बेहद खास रहा एक दिन Bachpan Special था जिसमे Super Star Singer 2 के...

BALh Season 2 के फैंस के लिए बुरी खबर शो छोड़ रहे हैं राम और प्रिया

सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 Bade Achhe Lagte Hain Season 2 से जुड़ी एक शॉकिंग ख़बर आई है...

Indian Idol 2022 Season 13 Elimination Today Episode

Indian Idol 2022 Season 13 इस हफ्ते का एपीसोड बेहद खास रहा एक दिन Thank You Maa Special Episode था जिसमे गेस्ट...