PACL LIMITED समस्त भारतवर्ष के PACL पीडित साथियों को जनलोक प्रतिष्ठान की ओर से बहुत जरुरी सूचना
पहले तो सभी PACL LIMITED साथियों को नववर्ष 2020 की अग्रिम शुभकामनायें और ईश्वर से यही कामना है कि हम सभी की विकराल समस्या का इसी वर्ष अंत हो।
![]() ![]() |
जनलोक प्रतिष्ठान |
आज 29 दिसंबर को जनलोक प्रतिष्ठान की राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन हुआ
![]() ![]() |
जनलोक प्रतिष्ठान |
इसी के साथ लोढा कमेटी /सेबी के द्वारा जारी हुये पोर्टल के बारे विस्तृत चर्चा की गयी एवं सभी समस्याओं पर गहनता से विचार किया गया और नये अपडेट के बारे में सभी को अवगत कराया एवं 5000 तक के भुगतान में आ रही समस्यायो पर भी रणनीति बनी।
PACL LIMITED के सभी निवेशको के लिए जरुरी सुचना सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद हुआ कुछ अहम फैसला
पीजीएफ के पेमेंट के संदर्भ में भी आगे की रणनीति तय की एवं लोढा कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में किये *आक्शन रिपोर्ट पर सभी को विस्तार पूर्वक बताया तथा 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में जो जनलोक के आब्जेक्शन पांइट पर बहस हुयी वह सभी के सामने रखी गयी । आगे जनलोक के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में नया मैटर सबमिशन करने और फेडरल कोर्ट में नया आबजेक्शन लगाने के लिये सभी के सुझाव लिये गये* इसी के साथ जनलोक के सदस्यों की संख्या बढाने पर सभी ने जोर दिया इस पर सभी राज्य समितियों और जिला समितियों ने वादा किया कि हम सभी मिलकर अपने सभासदों को बढाने का कार्य करेंगे और जनलोक प्रतिष्ठान के साथ
![]() ![]() |
जनलोक प्रतिष्ठान |
PACL LIMITED के सभी निवेशको के लिए जरुरी सुचना सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद हुआ कुछ अहम फैसला
अंत तक जब तक आखिरी निवेशक के पैसे नहीं मिलते तब तक तन मन धन के साथ जनलोक प्रतिष्ठान के साथ रहेंगे। अंत में जनलोक प्रतिष्ठान सभी निवेशको को सचेत और सावधान करता है कि मार्केट में कई लोग अपने को Pacl कंपनी का बताकर निवेशको से 18 %लेने की बात लेकर 2 माह में में पैसे दिलाने की बात कह रहे है ऐसे लोगो से बचें और लोढा कमेटी और सेबी की आधकारिक बेबसाइट की सूचना और जारी हुये पोर्टल पर ही भरोसा रखे।
मीटिंग में उपस्थित सभी समितियों का बहुत बहुत धन्यवाद।।
जनलोक प्रतिष्ठान