Pacl letest news Pearls ग्रुप की जमीन धोके से बेचने वालो पर होगी क़ानूनी करवाई
Pacl letest news Pearls ग्रुप की जमीन धोके से बेचने वालो पर होगी क़ानूनी करवाई DC ने 12 इंतकाल किये खारिज़ ,जमीनों पर लगाई स्टे,खसरा नंबर भी लगाने का आदेश
नमस्कार साथियो आज आप की मेहनत रंग लाई हे आप सभी ने मानसा में जो pacl की जमीन खुर्द बुर्द कर बेचीं जा रही थी इस कारण महेंद्र पाल सिंह दानगढ भूख हड़ताल पर बैठ गए थे लगातार 8 दिन की भूख हड़ताल के बाद ये आस्वाशन मिला था जो आपके सामने हे पल्स कंपनी की जमीन धोखे से बचने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हैं हैं शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बुढलाडा में में 4 और बरेठा में 8 8 इंतकाल खारिज किया है है ये जमीने pearls Infrastructure के नाम से थी |
ये इंतकाल खारिज करने से अलावा डिप्टी कमिश्नर ने मानसा के सभी तहसीलदारों को हिदायत दी है कि पल्स ग्रुप केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अपने-अपने जिलों में जिन जमीनों पर स्टे लगा हुआ है उन जमीनों पर खसरा नंबर भी चस्पा करें |
PACL LIMITED NEWS
इसके अलावा उपमंडल मजिस्ट्रेट बुढलावा आदित्य डेचलवाल को हिदायत दी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद स्टे वाली जमीनो की खरीद संबंधी लेनदेन में सब मिले हुए सरकारी अफसरों व कर्मचारियों की भी जिमेदारी तय की जाये |
डिप्टी कमिश्नर मानसा के अपनीत रियात ने कहा है कि साल 2016 में पर्ल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पर्ल्स ग्रुप की खरीदी जमीनो को बेचने की पाबन्दी लगाई गई थी और RM लोढा कमेटी का गठन करके निवेशको की जमा राशि की भरपाई करने को कहा था |
इन आदेशों को पालन करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने हिदायत दी गयी थी कि उनके अधिकार क्षेत्र में इस ग्रुप की जमीने न तो खरीदी जाये और न ही बेचीं जाये |डीसी ने जनता से अपील की है कि वह स्टे लगी जमीने न खरीदे
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हे तो अपने सभी PACL साथियो को शेयर करें धन्यवाद