पीएसीएल की ताजा खबर 2020 अगर आप PACL के निवेशक हे तो ये खबर आपके लिए है लम्बे समय से अपने पेसौ की वापसी का इंतजार कर निवेशको ने आगामी रणनीति के तहत अंतिम मीटिंग कर 2 दिसम्बर 2020 को सेबी ऑफिस इंदौर जाने का निर्णय लिया गया है |
मध्यप्रदेश के सागर जिले से काफी संख्या में निवेशक इंदौर जाने की तैयारी कर चुके है बाकि जिलों के निवेशकों से भी उम्मीद की जा रही है वो भी इस कार्यक्रम में शामिल हो अगर आप PACL के निवेशक हे और मध्य्प्रदेश है तो आप भी अपनी मांगो को लेकर इंदौर जा सकते है
अभय कुमार दुबे ने बताया है सेबी को लिखित पत्र के माध्यम से कहा गया है कि PACL LTD पीड़ित लोग 2014 से न्याय की गुहार लगा रहे हैं । लेकिन अभी तक निवेशकों का भुगतान नहीं हो सका है। जैसा कि आपको ज्ञात है कि आपने 21 अगस्त 2014 को पीएसीएल लिमिटेड कंपनी को बयान किया गया और आदेश दिया था कि ग्राहकों का पैसा 90 दिन के अंदर वापस किया जाए लेकिन आपने 2 फरवरी 2016 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में निर्धारित समय 6 माह की अवधि में पैसा वापसी को लेकर कोई कार्य नहीं किया माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिटायर्ड चीफ जस्टिस श्रीमान आरएम लोढ़ा जी की अध्यक्षता वाली कमेटी सिर्फ रिपोर्ट ही बनाती रही |
क्या है Pacl निवेशकों की मांगे
दावा राशि रु 10,000 से ज्यादा अमाउंट वाले निवेशकों की कब वापस मिलेगा?
Pacl के प्रमाणपत्र के धारक की मृत्यु हो गई उन निवेशकों को कब और कैसे मिलेगा भुगतान ?
बहुत सी पॉलिसी का अभी भी ऑनलाइन आवेदन नही हुआ है क्या सेबी उनको दुबारा आवेदन का मौका देगी ?
विवाह के बाद लड़किये के नाम बदल गया हो , तो उनको कैसे मिलेगा अपना भुगतान ?
Pacl ऑनलाइन फॉर्म में प्लाट अलॉटमेंट ऑप्शन में yes कर दिया क्या उनको सुधार करने का मौका मिलेगा ?
सभी डॉक्यूमेंट Pacl कंपनी में पहले ही जमा है तो हमारे पास सिर्फ PACL की तरफ मिला हुआ एक्नॉलेजमेंट स्लिप है हमें हमारा पैसा कैसे मिलेगा ?
और भी कई ऐसे सवाल है जिससे निवेशक परेशान है
मीटिंग की अध्यछता अभय कुमार दुबे ने की मीटिंग में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। और सभी पीड़ित साथियों ने अभय कुमार दुबे का हर तरीके से साथ देने का आश्वासन दिया।