चिटफंड कंपनियों पर रहम और निर्दोष एजेंटों पर एक्शन बर्दाश्त नहीं होगा
Pacl Chitfund Company News
रांची में करोड़ों की लूट करने वाले चिटफंड कंपनियां व सुस्त पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आज नॉन बैंकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति का गुस्सा फूट पड़ा समिति के सदस्यों ने जयपाल सिंह स्टेडियम में राजभवन तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया कहा कि कंपनियां फ्रॉड कर रही है और इसके लिए हम एजेंटों को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है जो कहीं से न्याय संगत नहीं है रैली में शामिल अभी कर्ताओं ने कहा है कि चिटफंड कंपनियों पर रहे और निर्दोष अभिकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Pacl Chitfund Company News लाखों गरीबों की डूबी गाड़ी कमाई
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर ने कहा है कि विभिन्न नॉन बैंकिंग कंपनियों जैसे कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अगस्त तक लगभग 1 लाख निवेशकों से 300 करोड़ रुपये की ठगी की है इसी प्रकार Pacl India Limited कंपनी ने भी बोले वाले लगभग एक लाख आम लोगों से 300 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली है वहीं इन दोनों मामलों में राज्य सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है बल्कि जिन कंपनियों ने पहले गरीब निवेशकों को लूटा उनका जमा धन वापस करने के बजाय वह 6 साल से लगातार निवेशको और अभिकर्ता को ही परेशान किया जा रहा है जबकि उपरोक्त सारी कंपनियों के विरुद्ध कई बार मुख्यमंत्री समेत वर्तमान राज्यपाल एवं सारे प्रशासनिक और पदाधिकारी को लिखित जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी नहीं की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा भी था कि करीब निवेश को कुछ जमा धन वापस जल्द से जल्द वापस कराया जाएगा परंतु उस दिशा में 5 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया |
रैली में उपस्थित समिति के उपाध्यक्ष आरके साहू ने कहा है कि किसी भी कंपनी के मुलजिम को परेशान करने से अच्छा है कि कंपनी के संचालकों को पकड़ना चाहिए क्योंकि चिटफंड कंपनी के कर्मचारी भी एक सामान्य नागरिक ही है और उनका ऐसे फ्रॉड से कोई लेना-देना नहीं है रैली के दौरान समिति के सचिव मोती राणा उपसचिव सोनू तिर्की कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी रेहान आलम सहित भारी संख्या में सदस्यों को अभिकर्ता मौजूद थे
Pacl Chitfund Company News
क्या है मांगे
- सभी चेयरमैन व डायरेक्टरों की चल अचल संपत्ति को नीलाम करके निवेशकों की जमा राशि लौटाई जाए
- पुलिस प्रशासन द्वारा अभी करता हूं पर जबरन दबाव डालना डराना धमकाना एजेंटों को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना बंद किया जाए
- किसी भी नेट बैंकिंग कंपनी अभिकर्ता पर किसी भी जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई बंद की जाए इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच कर जल्द से जल्द इस मामले को हाईकोर्ट में सौपा जाए
Pacl Refund News Today सभी संगठनों ने मिलकर सेबी को दिया चेतावनी भरा ज्ञापन