पीएसीएल कंपनी बंद होने के बाद देश के करोड़ों निवेशकों का पैसा इस में फस गया है निवेशक कंपनी के एजेंट पर भुगतान कराने के लिए दबाव बना रहे हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए कानपुर के विकास त्रिपाठी के नाटकों में अन्य एजेंट और निवेशकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कमिश्नर के यहां पर ज्ञापन सौंपा है |
इसमें प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर कंपनियों की संपत्तियों को बेचकर देश के लाखों करोड़ों निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की अपील की गई हैं ज्ञापन देने वाले एसपी दीक्षित आर के यादव जीसी कटियार फैयाज अहमद रमेश तिवारी केके कटियार आदि रहे |
खबरे और भी है PACL कंपनी के खिलाफ जायेंगे सुप्रीम कोर्ट