Home Pacl News 2022 SEBI PACL Refund Status 2021 – PACL धनवापसी की स्थिति

SEBI PACL Refund Status 2021 – PACL धनवापसी की स्थिति

0
234
SEBI PACL Refund Status 2020

अगर आपने भी बंद हो चुकी कंपनी PACL लिमिटेड में निवेश किए गए पैसे को वापस पाना चाहते हैं तो ये अलर्ट आपके लिए है. सेबी ने ऐसे लोग जिन्होंने पैसा वापस पाने के लिए आवेदन कर रखा है, ऐसे लोग अपने आवेदन की स्तिथि और गलतियों को 31 अक्टूबर 2020 तक सही कर सकते हैं. इसके बाद सेबी उनके रिफंड का प्रोसेस आगे बढ़ा देगा.SEBI PACL Refund Status 2021

सेबी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जिन निवेशकों 7000/- के दावे आवेदन किए गए हैं उनमें हुई गलतियों को सुधारने के लिए SEBI ने आप सभी को कहां है कि आप सभी अपने जो भी आवेदन में गलतियां हुई है उसको 31 अक्टूबर 2020 तक सुधार कर लेवे | सेबी की यह समिति पीएसीएल के रिफंड मामले को देख रही है सेबी ने कहा है इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है जिसमें पीएसीएल निवेशक अपना दावा आवेदन की स्थिति देख सकते है और कोई कमी या गलती हो तो उसको सुधार सकते है |

सेबी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति को PACL के निवेशकों की रकम लौटाने संबंधित प्रबंधन का जिम्मा दिया था समिति ने जुलाई में 5001 से ₹7000 तक रिफंड दावा करने वालों को उनके दावों आवेदनो में गलतियां सुधारने का मौका दिया था इसके लिए वेब पोर्टल 1 अगस्त से शुरू किया गया अब समिति ने संशोधित आवेदन स्वीकार की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित की है

pacl refund news 2020 निवेशकों द्वारा पूछे गए जरुरी सवालो के जवाब

PACL चिटफंड में 60 हजार करोड़ रुपये का घोटाला

चिटफंड पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स इंडिया (Pearls India) में पैसा लगाने वाले करोड़ों निवेशकों के साथ 60 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. सेबी ने ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसका पता है- http://sebipaclrefund.co.in/
PACL में गैरकानूनी तरीके से लोगों से 60000 करोड़ रुपए जुटाए थे. खासतौर पर एग्री और रियल एस्टेट बिजनेस के नाम पर जमा किए थे. SEBI की जांच में भी यही सामने आया कि PACL ने 18 साल तक चिटफंड स्कीम के जरिए यह फंड इकट्ठा किया था. फिलहाल, PACL की देश भर में फैली हजारों एकड़ की जमीन और हजारों करोड़ रुपए सेबी के कंट्रोल में है. देश भर में करोड़ों निवेशक अभी तक रिफंड के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं. हालांकि, कई निवेशकों ने यह भी शिकायत की थी कि वेबसाइट के ठीक से काम नहीं करने की वजह से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.

अब तक नहीं किया रिफंड क्लेम तो क्या?

ऐसे निवेशक जो अभी तक रिफंड के लिए किसी भी वजह से क्लेम नहीं कर पाए हैं. साथ ही उनके पास पर्ल्स (Pearls) के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स हैं तो उन्हें भी इंतजार करना चाहिए. आने वाले समय में SEBI ऐसे निवेशकों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. SEBI PACL Refund Status 2021

इंतजार करें ऐसे निवेशक
SEBI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वो निवेशक जिनके पास कोई रसीद नहीं या नॉमिनी हैं या जिनके पास कुछ ही रसीदें है या PACL की तरफ से जारी कोई भी दस्तावेज नहीं है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसे क्लेम के लिए SEBI उचित समय पर अगला नोटिफिकेशन जारी करेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here