भारतीय लोक सेवा दल के बैनर तले PACL निवेशको की मीटिंग Pacl News Today
आज दिनांक 05 जनवरी 2020 को मथुरा में भारतीय लोक सेवा दल पार्टी के तत्वाधान में अहिल्याबाई पार्क में एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामदेव गौतम जी ने की।गौतम जी ने मीटिंग में लोगो को सेवी द्वारा की जा रही रिफण्ड प्रक्रिया के बारे बताया
उन्होंने लोगो को बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यछ श्री महेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा पंजाब में छुपी हुई PACL की कई जमीनों को निकालकर लोढा कमेटी को सौपा जिससे हमारे रिफंड प्रक्रिया में तेजी आएगी ।
मथुरा मीटिंग दृस्य |
PACL NEWS TODAY आप सभी के करोडो रूपए के पॉलीसी बॉन्ड जलकर हुए खाक
क्या कहा संगठन के पद अधिकारियो ने
गौतम जी ने लोगो को बताया कि पार्टी ने यह फैसला लिया हैं कि जल्द ही भंगू के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कराया जाएगा जिससे रिफण्ड प्रक्रिया में तेजी आए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी का विगुल पंजाब से बजाया जाएगा और लोगो से इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया ।
भारतीय लोक सेवा दल पार्टी के तत्वाधान में अहिल्याबाई पार्क में एक मीटिंग का आयोजन किया गया । |
गौतम जी ने लोगो को बताया कि सेबी छोटे छोटे रिफण्ड कर हम लोगो को आपस मे तोड़ने का काम कर रही हैं ।
गौतम जी ने सभी लोगो से एक जुट होने की अपील की ओर भारतीय लोक सेवा दल का साथ देने की अपील की ।
लोगो ने भी गौतम जी को आस्वस्त करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर भारतीय लोक सेवा दल के साथ हैं ओर पंजाब से बजने बाले गिरफ्तारी के बिगुल में साथ देने का बादा कियाऔर मथुरा से सैकड़ो लोगों ने साथ चलने का बादा भी किया
मीटिंग में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यछ प्रवीण शर्मा , आर पी सैनी , ओमप्रकाश , प्रमोद मिश्रा , रामगोपाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।