Pacl india ltd की रकम नहीं मिलने पर एजेंट पर किया जानलेवा हमला
मोहनीपुरा गांव में पिता पुत्र सहित 3 आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
Pacl india ltd की रकम नहीं मिलने पर एजेंट पर किया जानलेवा हमला करने का मामला सामने सामने आया हे | आरोपियों ने घर में घुसकर एजेंट के ऊपर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया इस हमले के दौरान उसके सिर,हाथ,पैर में गंभीर चोटे आई हे जबकि दाये हाथ की एक ऊँगली कट कर अलग हो गयी हे |
पालिसी की रकम नहीं आने पर एजेंट पर कुल्हाड़ी से किया हमला हाथ की अंगुली काटी
देहात थाना पुलिस ने बताया हे की मोहनीपुरा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय बद्री लाल पुत्र प्रभु लाल दांगी के ऊपर रविवार रात 9 बजे गांव के ही कन्हैया लाल दांगी और उसके बेटे घनश्याम दांगी और उसके रिस्तेदार विक्रम सिंह दांगी ने लाठी व् कुल्हाड़ी से हमला कर दिया आरोपियों ने घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया फरियादी बद्रीलाल के बेटे दिलीपसिंह ने बताया की उनके पिता pacl india ltd कंपनी में एजेंट थे उन्होंने आरोपी कन्हैया लाल की पॉलिसी की थी लेकिन pacl कंपनी पर रोक लगी होने के कारण पॉलिसी की रूपए नहीं मिल पाए
Pacl india ltd की रकम नहीं मिलने पर एजेंट पर किया जानलेवा हमला
इसे लेकर फरियादी ने कई बार आरोपीयो को समझाइस दे चूका था लेकिन रूपए नहीं मिलने पर आरोपियों ने आखिर में बद्रीलाल पर जानलेवा हमला कर दिया सुचना मिलने पर रात को ही मोके पर पहुंची पुलिस ने फरियादी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहा गंभीर स्तिथि को देखकर उसे भोपाल रेफर कर दिया पुलिस ने मारपीट की धारा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हे |
Pacl की और अधिक खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे https://nmgnews.in/category/pacl-news/