PACL Policy Ka Refund Status Kaise Check Kare Mobile Se 2021

PACL Policy Ka Refund Status Kaise Check Kare Mobile Se 2021

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको मोबाइल में PACL Policy Ka Refund Status देखना बताएँगे क्यों की बहुत से साथियो ने ये सवाल पूछा हे कि हम जब भी अपने मोबाइल में स्टेटस देखते है तो वो कट जाता है पूरा स्टेटस नहीं दिखता हमारे पास कंप्यूटर नहीं है और ईमित्र वाले बहुत चार्ज लेते है हमारे बहुत से कस्टमर है तो हम इतने कस्टमर्स का स्टेटस कैसे देखे तो साथियो आज में आपको बताऊंगा मोबाइल से आप अपना और अपने कस्टमर का रिफंड स्टेटस कैसे देखेंगे How to check PACL refund status in mobile

PACL Policy रिफंड स्टेटस मोबाइल में कैसे चेक करे ?

क्यों की सेबी ने एक बार फिर से पीएसीएल पॉलिसी के रिफंड का स्टेटस देखने के लिए 1 जनवरी 2021 से वेबसाइट फिर से शुरू हो रही है जिसमें सभी उन निवेशकों को मौका देगी जिनके ₹10000 से कम का अमाउंट है और जिन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसमें आप 10000 से कम तक किसी भी कस्टमर का स्टेटस चेक कर पाएंगे और उसमें कोई कमी कोई गलती रह गई हो तो उसको आप सुधार पाएंगे यह वेबसाइट 31 मार्च 2021 तक चालू रहेगी तब तक आप सभी अपने कस्टमर का स्टेटस जरूर चेक कर लें उसमें कोई कमी या कोई गलती हो तो उसको सुधार कर ले इस बार समय बहुत कम है जल्दी से जल्दी अपनी कमियां दूर कर ले ताकि आपको आपका पैसा वापस मिल सके 

PACL Policy refund status आधा अधूरा दिखाई दे तो क्या करे ?

अपने मोबाइल से सबसे पहले आप अपने Google क्रोम ओपन करले अब इसमें Google सर्च करे। गूगल ओपन होने के बाद आप राइट साइड में सबसे ऊपर 3 Dot हैं। उस पर क्लिक करे

How to check Pacl refund status

अब आप निचे की तरफ एक डेस्कटॉप वर्सन का ऑप्शन हे वह डेस्कॉप वर्सन पर क्लिक करें। उसके बाद Google आपके  मोबाइल में  कंप्यूटर की तरह ओपन हो जाएगा How to check PACL refund status in mobile

अब आप www.sebipaclrefund.co.in पर सर्च करे
 सबसे पहले पृष्ठ पर आपको आपका पोर्टल  PACL HOME  दिखेगा वह पर क्लिक करे
क्लीक करते ही आपकी वेबसाइट आपकी सामने कंप्यूटर की तरह ओपन हो जाएगी  जिस पर आपको सेबी की ओर से एक मैसेज दिखाई देगा  आपको उसे  ठीक से पढ़ लेना हे और फिर  साइड में 3 Option  दिखाई देगा

सेबी Pacl के निवेशको के लिए एक बार फिर रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आप के लिए फिर से पोर्टल चालू किया है
मोबाइल से pacl refund status कैसे देखे

Enqury  इस पर आप क्लिक करें अपना स्टेटस देख सकते हैं और इसमें कोई गलती की हे तो आप उसे सुधार सकते हैं

How to check Pacl refund status

अब आपको अपनी Policy नंबर डालकर Capcha डालना हे फिर आपकी आपकी Policy Status आपके सामने होगा अगर कोई कमी होगी तो वह संपादित का औप्शन दिखाई देगा अगर आपको स्टेटस पूरा नहीं दिखाई दे तो आप स्क्रीन पर थोड़ा सा क्लिक करके रखे आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेंगे आपको सलेक्ट ऑल पर क्लिक कर ना हे फिर पूरा टेक्स्ट ब्लू हो जायेगा पूरा टेक्स्ट सलेक्ट करने के बाद कॉपी का ऑप्शन चुने उसके बाद वो पूरा स्टेटस कॉपी हो जायेगा

How to check PACL Refund Status in Mobile - 2021
How to check PACL Refund Status in Mobile – 2021

अब आप कही पर भी जैसे व्हाट्सप्प मेसेंजर ईमेल ड्राफ्ट बॉक्स या जहा आपका मन हो वहां पर उसको पेस्ट करे पेस्ट करने के लिए स्क्रीन पर थोड़ी देर अपनी ऊँगली दबा के रखे तो पेस्ट का ऑप्शन आएगा अब आप अपना पूरा स्टेटस आराम से देख सकते है |

PACL रिफंड स्टेटस कंप्यूटर में कैसे चेक करे ?

यही प्रॉब्लम कभी कंप्यूटर में भी आती है कंप्यूटर में इस प्रॉब्लम को बहुत ही आसानी से सॉल्व किया जा सकता है आप अपने कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर आये यहाँ आपको (Screen Resolution) स्क्रीन को छोटा बड़ा करने का ऑप्शन मिलता आप अपनी स्क्रीन को 1280*960 Resolution में कर दे फिर आप आराम से फुल स्टेटस देख सकते है फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम आये तो निचे दिए गए वीडियो को देख कर आप सभी बड़े ही आसानी से सिख सकते हे

PACL Land Allotment में यस कर दिया इसको कैसे सुधार करे

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने सभी Pacl साथियो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद

2 Comments on “PACL Policy Ka Refund Status Kaise Check Kare Mobile Se 2021”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *