Advertisement
HomeEntertainmentBade Achhe Lagte Hain 2 Upcoming Update Priya ka New Avtar

Bade Achhe Lagte Hain 2 Upcoming Update Priya ka New Avtar

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bade Achhe Lagte Hain 2 Upcoming episode में आप सब देखने वाले हैं कि राम कपूर (Nakkul Mehta)की यादाश्त चली गई है । राम कपूर प्रिया Disha Parmar और पीहू Aarohi Kumawat को भूल चुका है उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा है प्रिया के बारे में ऐसे में प्रिया काफी परेशान हो जाती हैं और पीहू को समझाने की कोशिश करती है कि तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक हो जाएंगे और हमारे साथ में होंगे लेकिन राम तो पीहू को पहचान ही नहीं रहा है

ऐसे में प्रिया नहीं एक तरकीब निकाली कि कैसे भी करके मुझे राम के पास में होना चाहिए नहीं तो नंदिनी कपूर फिर से कुछ ना कुछ राम के साथ में गलत कर देगी इसलिए अब प्रिया ने फैसला किया है कि वह अपना नया लुक बनाएगी एक नए अवतार में नजर आएगी दरअसल डॉक्टर ने प्रिया को मना कर दिया है की ऐसा कोई भी व्यक्ति उसके सामने अचानक से ना जाए जिसकी वजह से राम कपूर की मुसीबतें और बढ़ जाए उसकी यादास पूरी जाने का खतरा भी है

इसलिए अब प्रिया लुक बदलकर राम के सामने जाने वाली हैं आने वाले एपिसोड में आप सब देखेंगे की राम प्रिय से मिलेंगे और वह भी एक नए अंदाज में राम कपूर प्रिया को पैसे लौटाने आएंगे जो प्रिया ने मेडिकल स्टोर पर दिए थे वहीं पर राम और प्रिया की बहुत अच्छी नोकझोंक देखने को मिलेगी और कुछ इन दोनों के बीच में झगड़ा भी होगा जैसे पहले होता था तो इन दोनों के प्यार की शुरुआत एक बार फिर से इसी तरह ही होगी और Bade Achhe Lagte Hain Season 2 upcoming update janne ke liye Jude rahe hamare sath

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular