Pacl Letest News 2020
साथियों नमस्कार
आप सभी साथियों से आग्रह है कि एक बार इस वीडियो को अवश्य देखें। और आप खुद ही निर्णय लें कि अब संगठन के द्वारा जो भी किया जा रहा है। वह सही है या नहीं?
क्या आप को अब भी ऐसा लगता है कि सेबी आप सभी का पैसा आसानी से देगी? क्या आप सभी के ऑफिस में जमा पेपर का भुगतान होगा? जहां तक मेरा मानना है तो शायद 90 प्रतिशत लोगों को सेबी के अगले कदम का और कोर्ट के आदेश का अंदाजा तक नहीं होगा।
अब बहुत जल्दी आप सबके सामने कितनी बड़ी समस्या आने वाली है। शायद कुछ लोगों को भुगतान देने के बाद सेबी अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को भेज देगी कि सेबी ने सबका भुगतान कर दिया है। और आप लोग आपस में ही एक दूसरे पर आरोप लगा कर जेल जाएंगे या मर जाएंगे। अब फैसला आप सबको करना है। एक बार सबके साथ मिलकर अपना हक बापस लेना है और अपने सम्मान को बचाना है या बुजदिलों की तरह घर में ही रहना है
Pacl Letest News 2020 Pacl important News
ये सोचकर कि आवेदन तो कर ही दिए हैं पैसा तो आ ही जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि अब नए आदेश के अनुसार एजेंट से लेकर ई एम तक को पी ए सी एल कम्पनी के खिलाफ गबाह बनाने की तैयारी की जा रही है।
एक बार FIR कराई तो सीधा गवाह वनो कम्पनी के खिलाफ और फिर लगाते रहो कोर्ट के चक्कर। उत्तर प्रदेश के समस्त सीनियर्स को अवगत कराना है कि ब्रांच लेबल से कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करें और ऑफिस में जितने भी पेपर जमा है उनका डाटा एकत्रित करें। जिससे सेबी हैड ऑफिस (मुंबई) में अपने हक को मजबूती से रख सकें। और सभी का भुगतान दिला सकें। अपने विचार शेयर करने के लिए या आगामी कार्यवाही के लिए इस नम्बर 7900238626 पर शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क करें। कृपय समस्त उत्तर प्रदेश ब्रांच के सीनियर्स ही बात करें। इस मेसेज को आगे भी शेयर करें जिससे सभी लोगों को जागरूक किया जा सके।
कार्यवाही 31 मार्च तक सभी को पूरी करनी है।
दोस्तों ये मेसेज भारतीय लोक सेवा दल मथुरा के अध्यक्ष रामदेव गौतम जी द्वारा आप सभी के भेजा गया है ।
Pacl की महिला एजेंट पर केस दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार