Advertisement
HomePACL Latest News in Hindi 2020PACL Latest News Today 2020 - जानिए 13 दिसंबर को क्या होगा...

PACL Latest News Today 2020 – जानिए 13 दिसंबर को क्या होगा ?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

PACL Latest News Today 2020 – जानिए 13 दिसंबर को क्या होगा ? लंबे समय से अपने पैसों का इंतजार कर रहे हैं पीएसीएल निवेशकों के लिए सेबी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आ रही है आखरी अपडेट सेबी ने अपनी साइट पर 15 अक्टूबर को पब्लिक नोटिस जारी करके दी थी कि 31 अक्टूबर के बाद स्टेटस नहीं देखा जाएगा जिसकी भी कोई भी स्टेटस में कमी हो या कोई गलती हो तो उसको सुधार कर ले 31 अक्टूबर के बाद में वह साइड स्टेटस देखने के लिए उपलब्ध नहीं है काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं निवेशक की उनको भी गलती सुधारने का मौका मिलेगा जिनका बड़ा अमाउंट है लेकिन अभी तक Sebi की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आई है लगभग लगभग 2 महीने हो गए हैं |

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2020 – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2020

PACL Latest News Today 2020 – पीएसीएल लेटेस्ट न्यूज़ 2020

इसी के चलते AISO ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन संगठन की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है AISO संगठन ने एक बार फिर से ट्विटर पर अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है संगठन चौथी बार इस अभियान को चलाने जा रही है जिसकी तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही है और यह अभियान आगामी 13 दिसंबर को चलाया जाना तय हुआ है |

इस अभियान में PACL और इस के अलावा भी निवेशक चाहे वह किसी भी कंपनी से हैं वह इस अभियान में शामिल हो सकते हैं इस अभियान का # HASTAG वह आपको अभियान के 1 दिन पहले बताया जाएगा तब तक आप अपना टि्वटर अकाउंट एक्टिव कर ले ट्वीट करना सीख ले रिट्वीट करना सीख ले #HASTAG को कैसे यूज करना है वह भी सीख ले ताकि आपको अभियान के दिन कोई भी समस्या ना आए और जो हमारा # HASTAG है वह एक नंबर पर ट्रेंड कर जाए

PACL Latest News Today 2020 – पीएसीएल की ताजा खबर 2020

Tweeter एक ऐसा माध्यम है जहां पर हम अपनी हर समस्या भारत सरकार के हर डिपार्टमेंट तक पहुंचा सकते हैं तो दोस्तों अगर आपने अभी तक ट्विटर का अकाउंट नहीं बनाया है तो आज ही अपना ट्विटर पर अकाउंट बना ले और उसमें ट्वीट और रिट्वीट करना अच्छे से सीख ले और इस अभियान की ज्यादा जानकारी के लिए लगातार जूम मीटिंग होती है जिसमें आप ज्वाइन हो सकते हैं जूम मीटिंग का पासवर्ड आपको नीचे दिया गया है जहां पर आप अपना पासवर्ड डालकर इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं मीटिंग में आपको अहम जानकारी दी जाएगी किस तरह से यह अभियान चलेगा तो आप सभी तैयार रहे 13 दिसंबर 2020 AISO की तरफ से चौथा अभियान शुरू होने जा रहा है | PACL TWITTER ABHIYAN

pasward- 942474


सभी चिटफंड कंपनियों की ताजा खबरें जानने के लिए बने रहे हमारे Website को समय-समय पर चेक करते रहे धन्यवाद

- Advertisement -
Hanuman Paldiya
Hanuman Paldiya
The only of creating this blog website is that you get the latest news of chit fund companies in one place like PACL, Sahara, Sai Prasad, Kalpataru, Pincon Group, and Credit Cooperative Society and others
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular