पीएसीएल निवेशकों को भुगतान में देरी के कारण समिति ने लगाई सेबी के चेयरमैन को फटकार

पल्स एग्रो कारपोरेशन लिमिटेड (PACL) मामले में सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी को फटकार लगी है। संसद की याचिका समिति ने निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर उनसे जवाब मांगा है।
नई दिल्ली: पल्स एग्रो कारपोरेशन लिमिटेड (PACL) मामले में सेबी के चेयरमैन को फटकार लगी है। संसद की याचिका समिति ने निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर उनसे जवाब मांगा है। दरअसल, PACL के निवेशकों के 41400 करोड़ रुपए लौटाने के मामले में संसद की याचिका समिति ने सेबी चेयरमैन अजय त्यागी को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं हुए। ऐसे में याचिका समिति ने सूचना के बावजूद समिति के सामने दो बार अनुपस्थित रहने पर कड़ी फटकार लगाई।

पीएसीएल की ताजा खबरें

2019 में याचिका समिति द्वारा बुलाए जाने के बावजूद सेबी चेयरमैन ने बिना कारण बताए आने में असमर्थता जताई थी। समिति ने इस पर फटकार लगाई है। समिति ने कहा कि जब भी बुलाया जाए, उपस्थित हों। समिति ने सेबी चेयरमैन से पूछा कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी के बावजूद निवेशकों के पैसा लौटाने में देरी क्यों हो रही है?

सेबी पीएसीएल लेटेस्ट अपडेट मार्च 2021 – सेबी की तरफ पीएसीएल की नई सूचना

समिति ने सेबी चेयरमैन अजय त्यागी से उन नियमों और कार्यप्रणाली में खामियों के बारे में भी बताने को कहा जिसकी वजह से शारधा, नारदा, सहारा और पीएसीएल जैसे मामले बार-बार सामने आते हैं।
समिति के सदस्यों ने कहा है कि याचिका समिति एक ऐसी समिति हैं जो देश की जनता से प्रत्यक्ष संवाद करने का मैंडेट रखती है देश का कोई भी नागरिक अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष उठा सकता है जनता की समस्या का निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को उपस्थित होने के लिए कह सकती हैं अगर अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं तो यह संसद की अवहेलना की श्रेणी में आता है

2 Comments on “पीएसीएल निवेशकों को भुगतान में देरी के कारण समिति ने लगाई सेबी के चेयरमैन को फटकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *