PACL कंपनी के खिलाफ जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

PACL कंपनी के खिलाफ जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

पिछले कई समय Pacl निवेशक अपने पैसे वापसी को लेकर परेशान है जिसके चलते लगातार कानपूर में Pacl निवेशक और एजेंट मीटिंग कर रहे कि किस तरह से हमें हमारे पैसे वापिस मिले हालाँकि PACL REFUND के लिए सेबी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरएम लोढ़ा समिति गठित की गई है लेकिन निवेशकों को कहना है कि भुगतान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है इसलिए विकास त्रिपाठी और अन्य एजेंटो का कहना है कि PACL कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण में जायेंगे निचे न्यूज़ पेपर की कटिंग संगलित है

PACL चिटफंड कंपनी के खिलाफ निवेशक जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

कानपुर | घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक पल्स पीएसीएल कंपनी के पीड़ित की बैठक हुई है इसमें वर्तमान समय में सेबी की भुगतान प्रक्रिया के संबंध में सभी समस्याओं पर चर्चा की गई पीड़ित विकास त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी में निवेश और बीमा के नाम पर ग्राहकों से पैसा जमा कराया था इसके बाद कंपनी बंद हो गई मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था कोर्ट ने सेबी और कंपनी को 6 माह में भुगतान के निर्देश दिए थे मगर 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे और इस मौके पर शिवचरण प्रजापति सुशील साहू शिवनाथ साहू शिव शंकर सविता आदि मौजूद रहे |

Pacl Refund Status Check Online – PACL धनवापसी की स्थिति

3 Comments on “PACL कंपनी के खिलाफ जायेंगे सुप्रीम कोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *