सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2021 – Sahara India Latest News 2021

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2021

सहारा इंडिया की 75 एकड़ जमीन अटैच 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है मूल्य

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2021 सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं अन्य द्वारा पारित आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला दडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सहारा समूह की ग्राम चाका स्थित 75 एकड़ जमीन को अटैच करने का आदेश पारित किए हैं |

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में कटनी कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाई

कलेक्टर ने इस निर्देश के परिपालन में एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने सहारा समूह की दो कंपनियों की उक्त जमीनों के खसरा में कैफियत कायम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रविष्टि दर्ज की गई है अब इस जमीन के क्रय-विक्रय सुप्रीम कोर्ट व भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के निर्देश पर ही किया जा सकेगा इससे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2021 सहारा इंडिया बैंक खातों से सेबी द्वारा लगाए गए होल्ड हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जमीन का मूल्य करीब 150 करोड से ज्यादा बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी आदेश में ले लिया है कि सहारा समूह की चल अचल संपत्ति विक्रय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकरण नंबर 412/413/ 2012 इन सीए नंबर 9813 और 9833 एंड सी.पी. सी नंबर260/ 2013 in CA number 8643/2012 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड SEBI द्वारा सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 31 अगस्त 2013 और 29 मार्च 2016 के आदेश अनुसार किया जाना है

उक्त आदेश की प्रति संगठित कर निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त भूमियों के अभिलेख कैफियत कोल्लम में उक्त प्रविष्ट कर खसरा अभिलेख सात दिवस कलेक्टर न्यायालय में भेजना सुनिश्चित करें एसडीएम बलवीर रमन ने बताया है कि कलेक्टर के निर्देश पर कैफियत कॉलम में परिशिष्ट भी जारी कर दी गई हैं

सहारा इंडिया की लेटेस्ट न्यूज़ – सहारा की ब्रांचों में आएगी रोनक,कोर्ट ने हटाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *