सहारा इंडिया एजेंट और जमाकर्ता के कल करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

nmg news

सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं को परिपक्वता तिथि के बाद भी रकम भुगतान नहीं करने के खिलाफ सहारा इंडिया कंपनी के एजेंट और जमाकर्ता 3 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे । साथ ही कंपनी के विरष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचेंगे। कंपनी के एजेंट और जमाकर्ताओं ने बताया कि आम जनता को भुगतान नहीं होने से उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कंपनी जमाकर्ताओं की परिपक्वता राशि को फिर से जमा कराने को लेकर दबाव बना रही है।

ऐसे में हमें आमजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को प्रेस क्लब में डॉ.विमल चोपड़ा, बिना आचार्य, राकेश चन्द्राकर, संजय इक्का सहित अन्य ने बताया कि सिर्फ महासमुन्द सेक्टर में लगभग 42 हजार जमाकर्ता है। इनका 25 करोड़ से ज्यादा की राशि महासमुन्द सेक्टर के 851 एजेंट के माध्यम से राशि जमा कराई गई है। सहारा इंडिया एजेंट और जमाकर्ता के कल करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

महासमुंद के सभी एजेंट मिलकर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व में 3 फरवरी को लोहिया चाैक में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सराहा इंडिया के उच्च् प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सोमवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सहारा इंडिया के एजेंट ने बताया कि महासमुंद ब्रांच से करीब 25 करोड़ रुपए का भुगतान आम जनता को किया जाना है। वहीं पूरे जिले की बात करें तो यह राशि 50 करोड़ से अधिक होती है। कंपनी के उच्च् अधिकारी बार-बार भुगतान को लेकर गुमराह कर रहे हैं। यही कारण है कि हम सभी ने अब आंदोलन करने की तैयारी की है।

सहारा इंडिया बैंक खातों से सेबी द्वारा लगाए गए होल्ड हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने प्रेसवार्ता में कहा कि जनता की राशि वापस दिलवाने के लिए राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रही है, जबकि राज्य सरकार ने कहा था कि इस तरह की कंपनियों द्वारा जनता की जो राशि डूब गई है या फंसी है उसे वापस दिलवाने राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *