PACL ने कभी नहीं दिया 3 साल में 20 हजार करोड़ रूपए का देने का ऑफर सेबी

pacl

PACL ने कभी नहीं दिया 3 साल में 20 हजार करोड़ रूपए का देने का ऑफर सेबी 

अवैध सामूहिक निवेश योजना के जरिये भोले भाले निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने वाले Pacl Ltd ने संपत्तियों की बिक्री कर तीन साल के भीतर निवेशकों को 20 हजार करोड़ रुपये लौटाने के बारे में कोई पेशकश नहीं की। निवेशकों के रिफंड की जांच परख करने वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने मंगलवार को यह बात कही।

Lodha Committee की ओर से यह स्पष्टीकरण तब दिया गया जब पीएसीएल समूह के बारे में Whatsapp पर एक वीडियो यह प्रचारित करते हुये पाया गया कि कंपनी ने निवेशकों को पैसा लौटाने की पेशकश की है। Pacl Ltd ने लोगों से कृषि और रीयल एस्टेट कारोबार में निवेश के नाम पर पैसा इकट्ठा किया। सेबी ने पाया कि इस समूह ने 18 साल के दौरान अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिये 60,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि एकत्रित की।

यह भी पढ़े :- Pacl News 2020 निवेशकों द्वारा पूछे गए जरुरी सवालो के जवाब

सेवा निवृत न्यायधीश आर एम लोधा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया और उसे पीएसीएल में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा व्यवस्थित कर रिफंड करने का काम दिया गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोधा समिति ने कहा है कि उसे यह जानकारी मिली है कि व्हट्सएप पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें एक बिजनेस चैनल की यह रिपोर्ट दिखाई जा रही है कि पीएसीएल ने तीन साल के दौरान संपत्तियों की बिक्री से निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है और समिति 21 जून तक जवाबी पेशकश करेगी।

यह भी पढ़े :- Sebi Pacl Refund | सेबी ने 8 लाख 31 हजार निवेशकों को लौटाए पैसे

दोस्तों यहाँ पर आपको मिलेगी Pacl कंपनी से जुडी ताज़ा जानकारी और सेबी की तरफ आई हर नई अपडेट की लेटेस्ट न्यूज़ Pacl News

फेसबुक पर फॉलो करे

2 Comments on “PACL ने कभी नहीं दिया 3 साल में 20 हजार करोड़ रूपए का देने का ऑफर सेबी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *