पीपाड़ पहुंचा कोरोना / कोसाणा का युवक डिस्चार्ज के 5 दिन बाद आया पॉजिटिव

पीपाड़ पहुंचा कोरोना / कोसाणा का युवक डिस्चार्ज के 5 दिन बाद आया पॉजिटिव

लापरवाही-25 दिन क्वारेंटाइन रखने के बाद तीसरी जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना डिस्चार्ज किया
डैमेज कंट्रोल- गांव के सभी रास्ते सील, संपर्क में आए 24 लोग आइसोलेशन भेजे, 8 सरकारी कर्मियों को नोटिस

लूणी के उत्तेसर गांव के बाद शुक्रवार को कोरोना ने पीपाड़ उपखंड में भी दस्तक दे दी। कोसाणा गांव का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। वह 25 दिन तक जोधपुर के आंगणवा स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती था। वह 25 अप्रैल को ही पीपाड़ सिंधीपुरा आया था। जोधपुर में उसकी तीन बार जांच की गई। जिसमें दो बार की जांच में निगेटिव निकली लेकिन जिस दिन क्वारेंटाइन सेंटर से घर भेजा गया तब लिए गए सैंपल की जांच गुरुवार रात को आई। उसमें वह पॉजिटिव निकल गया।
शुक्रवार सुबह जैसे ही इसका पता चला, प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इतने दिन तक पूरा ब्लॉक कोरोना से बचा हुआ था। पुलिस-प्रशासन व मेडिकल टीमें तुरंत कोसाणा पहुंची। पूरा गांव सील कर दिया गया। उसके 24 परिजनों को जोधपुर भेजा गया। पीपाड़ में कोरोना संक्रमित आने का यह पहला केस है। उपखंड प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। पीपाड़ में कोराेना पहुंचने में लापरवाही बरतने पर मेडिकल टीम सहित आठ सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ, चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल गफ्फार, डॉ सोहनराम, थानाधिकारी प्रेमदान रतनु मय जाब्ते के मरीज के घर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाकर जोधपुर किया। वहीं परिवार के 24 लोगों को भी जोधपुर भेजा। दूसरी ओर प्रशासन ने गांव के सभी रास्तों को सील करने के बाद नगरपालिका दमकल गाड़ियाें से पूरे ग्राम में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया।
जिस रोड से गुजरा वहां के चार गांवों में अब पूर्ण शटडाउन
कोसाणा में मिला कोरोना संक्रमित जमाती साथीन से होता हुआ खांगटा में दो अन्य जमातियों को छोड़ने गया था। जहां जहां से ये लोग गुजरे उन गांवों की सीमाएं लॉक करने के आदेश उपजिला मजिस्ट्रेट शैतानसिंह राजपुरोहित ने दिए हैं। आदेश के तहत कोसाणा के अलावा सिंधीपुरा, साथीन व खांगटा ग्राम की तीन किमी परिधि को कॉन्टिनमेन्ट जोन व सात किमी को बफर जोन में बांटा गया है। जिसके तहत बेरिकेड्स द्वारा रास्तों को बंद किया जाएगा। इन क्षेत्रों में बाहर आने व जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। समस्त दुकानें बंद रहेगी। जरूरी सामान की आपूर्ति घर-घर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *