Chitfund Compani News | अलकेमिस्ट की जांच पर लगी रोक को हटाने की मांग

Chitfund Compani News

Chitfund Compani News अलकेमिस्ट की जांच पर लगी रोक को हटाने की मांग

सीबीआइ ने याचिका दाखिल कर अदालत से लगाई गुहार, कहा- अलकेमिस्ट की याचिका सुनवाई योग्य नहीं, हटे रोक

Chitfund Compani News

चिटफंड कंपनी अलकेमिस्ट के खिलाफ सीबीआइ जांच पर लगी रोक को हटाने की मांग करते हुए सीबीआइ की ओर से गुरुवार को हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई है। सीबीआइ की याचिका में कहा गया है कि अल्केमिस्ट की ओर से दाखिल रिव्यू पीटिशन मेटेनेबल नहीं है। ऐसे में अदालत द्वारा स्थगन आदेश को वापस लिया जाए, ताकि जांच पूरी की जा सके।

दरअसल, पूर्व में हाई कोर्ट ने अलकेमिस्ट के खिलाफ सीबीआइ जांच पर रोक लगा दी थी। इससे पहले जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में अलकेमिस्ट की याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 26 मार्च की तिथि निर्धारित की है। चिटफंड कंपनी अलकेमिस्ट की ओर से याचिका दाखिल कर सीबीआइ जांच के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है।

सुनवाई के दौरान Alchemist की ओर से अदालत को बताया गया कि उनके खिलाफ सीबीआइ जांच के आदेश को निरस्त कर देना चाहिए, क्योंकि उनको इस मामले में पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया है। इस पर अदालत ने कहा कि जब इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी, उस समय इस मामले में आप आरोपित थे। इसलिए आपका पक्ष सुनने की जरूरत नहीं है।

वहीं, मामले में पुलिस की जांच को सिर्फ सीबीआइ को जांच के लिए ट्रांसफर किया गया है। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के दौरान अपने-अपने दस्तावेज के साथ अदालत में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।

Chitfund Compani News

HBN Chitfund Company News | HBN कंपनी की 25 करोड़ की सम्पति होगी कुर्क

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *