सहारा इंडिया के एजेंट्स व जमाकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

सहारा इंडिया के एजेंट्स व जमाकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

महासमुंद सहारा इंडिया में पैसे निवेश करने वाले जमाकर्ताओं और कंपनी के लिए काम करने वाले एजेंट्स ने बुधवार 3 फरवरी 2021 को कोतवाली का घेराव किया। इन सभी जमाकर्ताओं ने कंपनी के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बुधवार को Sahara India में पैसे निवेश करने वाले सैकड़ों लोग एजेंट्स के साथ लोहिया चौक में एकत्र हुए। यहां एकत्रित एजेंट्स और निवेशकों ने कहा लंबे समय से निवेशकर्ता राशि भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन तिथि आने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। पीड़ित लोग कई बार ब्रांच में जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन महासमुंद के ब्रांच में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है।

Sahara India Pariwar स्थापना दिवस पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का मैसेज

लोहिया चौक में प्रदर्शन के बाद वहां से रैली निकाली गई। इस पूरे धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने किया। रैली लोहिया चौक से कोतवाली पहुंची। लोगों की भीड़ देखते हुए सभी को बाहर ही रोक दिया गया।

एजेंट्स ने बताया कि महासमुंद जिले के जमाकर्ताओं का करीब 50 करोड़ रुपए जमा है, जिसका भुगतान परिपक्वता होने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। इसके लिए कई बार संपर्क किया गया है, लेकिन अधिकारी बार-बार भुगतान होने का हवाला तो देते हैं, लेकिन भुगतान नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों ने पूर्व में हर महीने 20-30 लाख रुपए बकाया भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन अब तक एक बार भी भुगतान नहीं हुआ।

इस धरना प्रदर्शन की जानकारी पहले ही प्रेस क्लब में दी गयी थी जिसके बाद बुधवार को एजेंट्स व जमाकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और कोतवाली का घेराव किया सोमवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सहारा इंडिया के एजेंट ने बताया कि महासमुंद ब्रांच से करीब 25 करोड़ रुपए का भुगतान आम जनता को किया जाना है। वहीं पूरे जिले की बात करें तो यह राशि 50 करोड़ से अधिक होती है। कंपनी के उच्च् अधिकारी बार-बार भुगतान को लेकर गुमराह कर रहे हैं। यही कारण है कि हम सभी ने अब आंदोलन करने की तैयारी की है।

One Comment on “सहारा इंडिया के एजेंट्स व जमाकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *